अपने टेलीविजन शो कॉमिडी नाइट्स विथ कपिल में गर्भवती महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर कमीडियन कपिल शर्मा बुरू तरह से फंस गए हैं. कपिल की टिप्पणी से महिला संगठनों को बुरी लगी है. उनके खिलाफ राज्य महिला आयोग में शिकायत की गई है.यह शिकायत महाराष्ट्र के एक महिला संगठन ने की है. संगठन के मुताबिक, गर्भवती महिलाओं पर बात करते हुए कपिल ने सारी हदें तोड़ते हुए बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.
मामला उस एपिसोड का है, जिसमें हेमा मालिनी शो की मेहमान थीं. संगठन ने ऐसे मजाक को अस्वीकार्य बताते हुए राज्य महिला आयोग में शिकायत की है.महिला आयोग अभी मामले की जांच कर रहा है. जांच पूरी होने के बाद कपिल को कानूनी नोटिस भेजा जा सकता है. अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है जब ‘गुत्थी’ के शो छोड़ने की वजह से कपिल और उनका शो विवादों में आया था. इसके बाद कपिल ने एक और मुसीबत को दावत दे दी है.