रियलिटी शो बिग बॉस के प्रतियोगी काम्या पंजाबी और संग्राम सिंह ने रिकार्ड बनाया है. ग्रेंड फिनाले की दौड़ में लगे काम्या, एंडी और संग्राम सिंह सीधे ग्रांड फिनाले का टिकट लेने की पूरी कोशिश में हैं. जिसके चलते उन्होंने ‘बिग बॉस’ के बेहद कठिन टास्क को पूरा करने में अपनी पूरी ताकत झौंक दी. एक टास्क के तहत संग्राम, एंडी और काम्या को एक बॉक्स के भीतर अधिक से अधिक समय महज एक सर्वाइवल किट के सहारे गुजारना था. इन तीनों में से जो भी प्रतियोगी इस टास्क में जीतेगा उसे ग्रांड फिनाले का सीधा टिकट मिल जाएगा.
ऐसे में एंडी ने 19 घंटे बॉक्स के अंदर पूरे किए. लेकिन काम्या और संग्राम ने यूके के प्रसिद्व प्रसारित ‘बिग ब्रदर’ शो में बॉक्स के अंदर गुजारे गए प्रतियोगी के 26 घंटे के रिकार्ड को तोड़ कर एक नया ही कारनामा कर दिखाया. बिग बॉस ने इन दोनों प्रतियोगियों को उनकी इस उपलब्धि पर काफी बधाई भी दी.
इसके बाद भी काम्या और संग्राम ग्रांड फिनाले का टिकट पाने के लिए बॉक्स के ही अंदर हैं. इन दोनों में से कौन जीतेगा इसका पता आज रात को चल जा्एगा