मुंबई : बॉलीवुड में कई सेलिब्रिटी जोड़ियां हैं, अजय देवगन-काजोल, अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना, शाहरुख खान-गौरी, सैफ- करीना, अभिषेक- ऐश. हर जोड़ी को हम एक फिल्म में देख चुके हैं. पर खबर है कि ऐश अभि सबसे महंगे कपल हैं. जी हां, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन विज्ञापनों में काम करने वाली सबसे महंगी जोड़ी बन गई है.
हाल ही में दोनों एक प्रेशर कुकर के ब्रैंड के साथ जुड़े और इस विज्ञापन में दोनों को साथ लाने के लिए कंपनी ने 30 करोड़ रुपये खर्च किए. ऐश्वर्या वैसे ही बड़ी महंगी अभिनेत्री मानी जाती हैं और जब वो अपने पति के साथ आती हैं तो उनकी डिमांड और बढ़ जाती है. इस समय ऐश-अभि बॉलीवुड के सबसे महंगे कपल बन गए हैं. उन्होंने सैफ-कटरीना, और अक्षय ट्विंकल को भी पीछे छोड़ दिया.