Advertisement
‘ये दिल सुन रहा है’ में आदेश की इंट्री
टेलीविजन अभिनेता आदेश चौधरी धारावाहिक ‘ये दिल सुन रहा है’ में विराज की भूमिका निभाने जा रहे हैं. आगामी कड़ियों में आदेश धारावाहिक के मुख्य पुरुष किरदार अर्जुन (नवी भंगु) और पूर्वी (अपर्णा दीक्षित) की प्रेम कहानी में एक प्रेम त्रिकोण के रूप में एंट्री करेंगे. आदेश ने एक बयान में कहा, ‘विराज, पूर्वी का […]
टेलीविजन अभिनेता आदेश चौधरी धारावाहिक ‘ये दिल सुन रहा है’ में विराज की भूमिका निभाने जा रहे हैं. आगामी कड़ियों में आदेश धारावाहिक के मुख्य पुरुष किरदार अर्जुन (नवी भंगु) और पूर्वी (अपर्णा दीक्षित) की प्रेम कहानी में एक प्रेम त्रिकोण के रूप में एंट्री करेंगे.
आदेश ने एक बयान में कहा, ‘विराज, पूर्वी का प्रेमी होगा. मुङो जब इस किरदार के बारे में बताया गया, तो यह मुङो बहुत ही दमदार लगा. इसलिए मैं इसके लिए न नहीं कह सका. मेरा किरदार धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी की’ के लोकप्रिय किरदार ‘मिस्टर बजाज’ जैसा होगा.’ उन्होंने कहा, ‘धारावाहिक में मेरा प्रवेश एक प्रेम त्रिकोण लायेगा और कहानी में नाटकीयता बढ़ेगी. दर्शक इसमें लगाये गये नये तड़के को पसंद करेंगे.’ ‘ये दिल सुन रहा है’ पल चैनल पर प्रसारित होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement