बॉलीवुड की टॉप की एक्ट्रेसों में शुमार अभिनेत्री कैटरीना कैफ के बारे में खबर आ रही है कि वह भी अब फिल्म निर्माण में उतरना चाहती हैं. कहा जा रहा है कि कैटरीना ने महिला प्रधान फिल्में बनाने की सोची है इसलिए उन्होंने फिल्म निर्माण में उतरने की सोची है.
आम तौर पर फिल्म निर्माण की बात वह अभिनेत्रियां करती हैं जिनकी मार्केट वैल्यू कम होने लगती हैं लेकिन कैट तो आज नंबर वन पोजिशन की सबसे प्रबल दावेदार मानी जाती है, इसलिए उनका फिल्म प्रोडक्शन को लेकर सोचना काफी हैरतअंगेज कर जाता है. इसके पीछे वजह बतायी जा रही है कि बेशक कैटरीना कैफ आज एक बड़ी स्टार हैं लेकिन उन्हें लोग आज भी अभिनेत्री नहीं मानते हैं.
उन्होंने भले ही बड़े-बड़े नामों के साथ काम किया है लेकिन फिर भी कैटरीना कैफ की फिल्मों में एक शोपीस वाली गुड़िया ही लगती है इसीलिए कैटरीना ने फिल्म बनाने की सोची है. खैर इस तरह की बाते प्रीति जिंटा और अमीषा पटेल ने कही थीं जिनकी मार्केट वैल्यू के बारे में आप सभी को अंदाजा है. हालांकि प्रीति तो अपने फिल्म निर्माण के एग्जाम में फेल हो गयीं और उनकी फिल्म इश्क इन पेरिस बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी जबकि अमीषा पटेल की परीक्षा अभी होना बाकी है. देखते हैं कैटरीना कैफ को बतौर प्रोड्यूसर कोई पसंद करता है कि नहीं.