न्यूयार्क : इन दिनों रिएलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. पिछले दिनों ही उनका न्यूड फोटो लीक हुआ था और इसके कुछ दिन बाद ही उनपर हमला हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाती विताली सेडियूक ने किम पर पेरिस फैशन वीक के दौरान हमला बोल दिया जिसमें वे बाल-बाल बच गईं.
न्यू यार्क डेली न्यूज की खबर की खबर की माने तो पेरिस फैशन वीक में रिएलिटी स्टार प्रस्तुति के लिए आईं किम करदाशियां के कार से निकलते ही यूक्रेन का यह मीडियाकर्मी उनपर झपट पडा जिसे देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गये. वह किम को लगातार जमीन पर गिराने की कोशिश कर रहा था. 3 वर्षीय करदाशियां को तत्काल ही कई अंगरक्षकों ने पकड लिया और उन्हें घेर लिया.
25 वर्षीय सेडियूक करदाशियां की एक झलक पाने के लिए जुटे प्रशंसकों और फोटोग्राफरों की भीड में ही मौजूद था. इससे पहले लियो डीकेप्रियो, ब्रैड पिट और विल स्मिट के साथ भी वह ऐसा ही अजीब बर्ताव कर चुका है.