10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल महाजन ने कजाकिस्तान की मॉडल से रचाई तीसरी शादी, कही ये बात

बिग बॉस के पूर्व कंटेस्‍टेंट राहुल महाजन एकबार फिर अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में हैं. राहुल महाजन ने तीसरी बार शादी कर ली है. उन्‍होंने 20 नवंबर को एक प्राइवेट सेरेमनी में कजाकिस्तान की एक मॉडल से शादी कर ली थी. उनकी पत्‍नी का नाम नतालया इलियाना है. नतालिया अभी 25 साल की […]

बिग बॉस के पूर्व कंटेस्‍टेंट राहुल महाजन एकबार फिर अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में हैं. राहुल महाजन ने तीसरी बार शादी कर ली है. उन्‍होंने 20 नवंबर को एक प्राइवेट सेरेमनी में कजाकिस्तान की एक मॉडल से शादी कर ली थी. उनकी पत्‍नी का नाम नतालया इलियाना है. नतालिया अभी 25 साल की हैं और राहुल उनसे 18 साल बड़े हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ने मुंबई के मालाबार हिल्स में करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच शादी की. इसके बाद राहुल ने खुद इसी जानकारी मीडिया को दी.

राहुल महाजन ने शादी को लेकर कहा,’ मैं पिछले डेढ़ साल से नतालया को जानता हूं लेकिन हाल ही में हम दोनों एकदूसरे के करीब आये हैं. 3 महीने पहले हमने एकदूसरे को डेट करना शुरू किया था. हमदोनों साथ में काफी अच्‍छे लगते हैं.’

उन्‍होंने आगे बताया कि, नतालया अपना बिजनेस शुरू करना चाहती है. मैं हमेशा उसके साथ हूं. फैमिली और सुख-शांति जरूरी है. इससे पहले मेरी दो शादियां बहुत जल्‍दी में हो गई थी. अब मैंने सोच-समझकर यह फैसला किया है. मैं नहीं चाहता था कि लोग फिर से इसे लेकर गॉसिप करें, इसलिए शादी प्राइवेट रखी. मैंने सोचा था कि अपनी पहली मैरिज एनिवर्सरी पर मैं इसका खुलासा करूंगा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.’

बता दें कि इससे पहले राहुल 2 शादियां कर चुके हैं. राहुल की पहली पत्‍नी श्वेता सिंह थी जो उनकी बचपन की दोस्त थी. वे प्रोफेशन से एक पायलट थीं. बाद में श्वेता ने राहुल पर मारने-पीटने का आरोप लगाया था. राहुल ने 10 साल पहले श्वेता से तला‍क ले लिया था. इसके बाद ही वे बिग बॉस के घर पहुंचे थे.

बिग बॉस में उनका नाम पायल रोहतगी और मोनिका बेदी के साथ जुड़ा था. इसके बाद राहुल ने शो ‘राहुल का स्वंयवर’ के जरिए डिंपी गांगुली से शादी की थी. लेकिन कुछ महीने बाद ही डिंपी ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. शादी के चार महीने बाद ही दोनों अलग हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें