Advertisement
सर्वाधिक कमाई करनेवाले फुटबॉलर
फुटबॉल को लेकर पूरी दुनिया में दीवानगी है. यही वजह है कि इसके खिलाड़ियों का दर्जा स्टार से कम नहीं होता. हालांकि, इन खिलाड़ियों के पास केवल फुटबॉल खेल के जरिये ही पैसे आते हैं, ऐसा नहीं है, लेकिन इतना तय है कि इनकी कमाई के जितने भी साधन हैं, वे इन्हें इसलिए सहज सुलभ […]
फुटबॉल को लेकर पूरी दुनिया में दीवानगी है. यही वजह है कि इसके खिलाड़ियों का दर्जा स्टार से कम नहीं होता. हालांकि, इन खिलाड़ियों के पास केवल फुटबॉल खेल के जरिये ही पैसे आते हैं, ऐसा नहीं है, लेकिन इतना तय है कि इनकी कमाई के जितने भी साधन हैं, वे इन्हें इसलिए सहज सुलभ हैं, क्योंकि ये फुटबॉल के महान खिलाड़ी माने जाते हैं. जानते हैं कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की कमाई के बारे में :
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
कमाई के मामले में पुर्तगाल का यह स्टार खिलाड़ी शीर्ष पर है. रीयल मैड्रिड क्लब के सदस्य रोनाल्डो को उनके खेल के लिए सर्वाधिक पैसे मिलते हैं. ‘स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड’ की मानें तो क्रिस्टियानो की कुल अनुमानित संपत्ति 450 मिलियन डॉलर से कुछ ही कम है. रोनाल्डो की इस कमाई का स्रोत फुटबॉल के अलावा रीयल इस्टेट वेंचर और टूरिज्म व लीजर फर्म्स में निवेश भी है. वर्ष 2015 में रोनाल्डो ने पुर्तगाल के सबसे बड़े टूरिज्म व लीजर फर्म, पेस्ताना होटल ग्रुप में 40 मिलियन डॉलर का निवेश किया था.
लियोनल मेस्सी
बार्सिलोना क्लब की तरफ से खेलनेवाले अर्जेंटीना के लियोनल मेस्सी रोनाल्डो के बाद दूसरे सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी हैं. उनकी कुल संपत्ति 400 मिलियन डॉलर के आसपास है. पिछले ही साल उन्होंने 35 मिलियन डॉलर की लागत से एक लक्जरी फोर स्टार होटल, एमआईएम होटल खरीदा है. हाल ही में मेस्सी ने अपने भाई रॉड्रिगो के साथ मिलकर रोजोटेल नाम की कंपनी खोली है. इस कंपनी की योजना होटल व अपार्टमेंट बिल्डिंग में निवेश करना है.
लुईस सुआरेज
लुईस सुआरेज उरुग्वे की राष्ट्रीय टीम के सदस्य हैं और बार्सिलोना क्लब की तरफ से खेलते हैं. इस खिलाड़ी की कुल संपत्ति लगभग 40 मिलियन डॉलर मूल्य की है. इसमें कोई शक नहीं की लुईस मैदान में जितना प्रभावी खेल दिखाते हैं, उतनी ही आकर्षक उनकी सैलरी भी है.
मोहम्मद सालेह
मोहम्मद सालेह मिस्त्र के राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी हैं. विश्व के अग्रणी फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार सालेह की कुल संपत्ति लगभग 28 मिलियन डॉलर की है. लीवरपूल क्लब की तरफ से खेलते हुए उन्हें सालाना दो मिलियन डॉलर सैलरी मिलती है.
नेमार डा सिल्वा सैंटोस जूनियर
ब्राजील के इस बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी की कुल संपत्ति 185 मिलियन डॉलर से अधिक की है. पेरिस सैंट-जर्मैन क्लब की तरफ से खेलने वाले नेमार अब तक के सबसे महंगे फुटबॉलर हैं. उनकी वर्तमान टीम ने उन्हें खरीदने के लिए न केवल अब तक की सर्वाधिक राशि खर्च की है, बल्कि प्रतिवर्ष उन्हें 53 मिलियन डॉलर वेतन भी दे रहा है, जो अब तक किसी भी फुटबॉलर को मिलने वाली सबसे अधिक राशि है. फुटबॉल से कमाई के अलावा ब्रैंड एंडॉर्समेंट से नेमार प्रतिवर्ष लाखों डॉलर की कमाई करते हैं. अपनी लोकप्रियता देखते हुए यह खिलाड़ी नेमार स्पोर्ट्स के नाम से सॉकर स्कूल फ्रेंचाइजी भी लॉन्च कर चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement