मुंबई : ऐसा लगता है कि स्टार भारत के शो ‘मुस्कान’ में लीड रोल से छोटे पर्दे पर शुरुआत करने वाली सात वर्षीय सोनाक्षी सवे ने समय प्रबंधन की कला में महारत हासिल कर ली हैं. हालांकि हर बार परफेक्ट शॉट देने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ने वाली सोनाक्षी इस बात का पूरा ख्याल रखती हैं कि शूटिंग शेड्यूल की वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित प्रभावित न हो.
अपने जुनून का पीछा करते हुए सोनाक्षी को सेट पर रहना पसंद है. साथ ही वे अपनी पढ़ाई पर भी बहुत ध्यान देती हैं. वह सप्ताह में तीन दिन स्कूल में जाती हैं और शेष चार दिन शूटिंग करती हैं. यह बाल कलाकार अपनी पढ़ाई और शूट शेड्यूल के बीच काफी संतुलन बनाए रखती है. साथ ही जब वह सेट पर होती है तो हर शॉट के तुरंत बाद चुपचाप एक तरफ बैठ कर वह स्कूल में जो कुछ भी सीखती हैं, अपनी स्कूल की किताबों से उसका रिवीजन करती है.
शुरुआत में सोनाक्षी के स्कूल ने उन्हें शूटिंग के लिए जाने की इजाजत नहीं दी, लेकिन बाद में प्रबंधन ने आश्वस्त होकर उसे 3 दिन स्कूल आने को कहा. सोनाक्षी कहती हैं मुझे पढ़ना अच्छा लगता है. क्योंकि मेरा स्कूल बहुत सी मजेदार गतिविधियां करता है.