हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी इनदिनों ‘बिग बॉस 11’ में एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट के तौर पर मौजूद है. फिलहाल वे अर्शी खान के साथ झगड़े को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. बुधवार के एपिसोड में अर्शी खान ने उनके प्रोफेशन को लेकर टिप्पणी कर दी थी जिसके बाद सपना भड़क गई थीं. वहीं सपना ने पिछले दिनों पहली बार अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई किस्से उजागर किये थे.
उन्होंने शो के कंटेस्टेट रह चुके प्रियांक को बताया था कि आखिर क्यों वो लड़कों पर भरोसा नहीं करतीं है और उनके पास प्यार-मोहब्बत के लिए कोई टाइम नहीं है. उन्होंने ये बातें किचन एरिया में काम करते हुए कही थी. सपना ने खुलासा किया था कि उनकी एक बड़ी बहन है जिसकी दो शादियां हुई थीं. लेकिन उन्हें धोखा मिला. इसलिए वे लड़कों पर ज्यादा पर ज्यादा भरोसा नहीं करतीं.
उन्होंने आगे बताया था कि मां के साथ रहने के कारण उन्हें प्यार-मोहब्बत के लिए वक्त ही नहीं मिलता. शो में सपना ने प्रियांश को यह भी बताया कि साल 2008 में उनके पिता की मौत हो गई थी जिसके बाद घर की आर्थिक हालत खराब होने की वजह से वे साल 2009 से स्टेज पर डांस कर रही हैं. बता दें कि प्रियांश, आकाश से हाथापाई की वजह से बिग बॉस के घर से निकाले जा चुके हैं.
सपना ने बताया था कि साल 2009 में वे 9वां क्लास की स्टूडेंट थी. उनके पिता बहुत शराब पीते थे, हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हो गई थी. सपना ने अपनी मां के बारे में प्रियांक को बताया था कि उनकी मां बहूत खूबसूरत है. उनके माता-पिता ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ भागकर शादी की थी.
बताते चलें कि सपना चौधरी पिछले साल सुसाइड की कोशिश करने के बाद सुर्खियों में आई थीं. ‘बिग बॉस’ हाउस में आने के बाद सपना की अर्शी खान और ज्योति कुमारी के साथ लड़ाईयां हो चुकी है. सपना दोनों को मुहतोड़ जवाब देती नजर आई थी.