20.1 C
Ranchi
Homeइलेक्शनहिमाचल प्रदेश चुनाव
- Advertisment -

हिमाचल प्रदेश में आयी आफत को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग, प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पीएम मोदी को पत्र लिखकर हिमाचल प्रदेश में आयी प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का आग्रह किया है. इससे पहले प्रदेश के मंडी में भी अपने दौरे के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा अनुरोध किया था कि केंद्र सरकार इसे राष्ट्रीय आपदा जल्द से जल्द घोषित कर दे.

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से फंसे 50 लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने बचाया, बद्दी-पिंजौर को जोड़ने वाला पुल गिरा

गुरुवार को शेहनु गोउनी गांव में बादल फटने की घटना हुई थी जिससे कई जगहों पर भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध हो गईं. अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ का एक दल 15 किलोमीटर पैदल चलकर फंसे हुए लोगों को बचाने पहुंचा

PHOTOS: हिमाचल में बरपा कुदरत का कहर, ताश के पत्तों की तरह ढह गई कई इमारतें

हिमाचल प्रदेश में कुदरत कया कहर जारी है. बीते कुछ दिनों पहले तक जहां एक ओर शिमला और मंडी में बारिश ने भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त किया था वहीं अब कुल्लू में तांडव मचा हुआ है.

VIDEO: हिमाचल में भारी बारिश से तबाही, कुल्लू में 8 इमारतें ढहीं, लैंडस्लाइड से 12 की मौत

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के 12 में से छह जिलों में भारी से भीषण बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भीषणतम बारिश होने का अनुमान जताते हुए बुधवार को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया. इस मॉनसून में भारी बारिश के तीन बड़े दौरों के बाद राज्य में कुल 709 सड़कें बंद हो गई हैं.

PHOTOS : बारिश के कहर से हिमाचल परेशान, बीते 24 घंटे में चार लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में बीती रात हुई भारी बारिश के बाद भूस्खलन की घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और कुछ मकानों के क्षतिग्रस्त होने के अलावा 200 से अधिक सड़कें अवरूद्ध हो गईं.

हिमाचल प्रदेश: मंडी के कोलडैम में फंसे सभी 10 लोगों को बचाया गया

बांध में फंसे लोगों में से पांच... बहादुर सिंह, भूपेश ठाकुर, रूप सिंह, बाबू राम और अंगद कुमार... वन विभाग के कर्मचारी, जबकि अन्य पांच स्थानीय लोग जिनकी पहचान नैन सिंह, डागू राम, हेम राज, बुधि सिंह और धर्मेंद्र के रूप में की गई है.

बाढ़ से राहत के लिए हिमाचल प्रदेश को 200 करोड़ रुपये देगी केंद्र सरकार

केंद्र सरकार की ओर से बारिश प्रभावित हिमाचल प्रदेश को 200 करोड़ रुपये देने की मंजूरी दे दी गई है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है जल्द-से-जल्द स्थिति को बेहतर कर लिया जाएगा.

Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश में बाढ़-बारिश से भारी तबाही, प्रीति जिंटा बोलीं- प्रकृति ने मेरे खूबसूरत…

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भले ही फिल्मों से दूर है, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैंस से जुड़ी हुई है. एक्ट्रेस ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा.

Video: हिमाचल-उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश से तबाही, लैंड स्लाइड से 84 मौतें

हिमाचल-उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश से तबाही, लैंड स्लाइड से 84 मौतें, कई लोग हुए बेघर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जारी बारिश और भूस्खलन से तबाही मची है. बारिश और लैंड स्लाइड के कारण बीते एक हफ्ते में 84 मौतें हो चुकी है.

खतरा टला नहीं! हिमाचल-उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश से तबाही, लैंड स्लाइड से 84 मौतें, कई लोग हुए बेघर

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भूस्खलन का दौर जारी है. लैंडस्लाइड के कारण कई घर तबाह हो चुके हैं. की घरों को खाली भी कराया जा रहा है. शिमला समर हिल में स्थित शिव मंदिर, फागली और कृष्णनगर में हुए भूस्खलन के कारण अबतक 21 लोगों की मौत हुई है. मंदिर के मलबे में अब भी आठ लोगों के दबे होने की आशंका है.

अन्य खबरें

- Advertisment -
- Advertisment -