36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP News: प्रियंका और राहुल के करीबी अल्लू मियां गिरफ्तार, BJP बोली- परदे हट रहे हैं…

UP News: प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के करीबी अल्लू मियां यानी रफीक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर जमीन हड़पने और धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. रफीक के गिरफ्तार होने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वजीरगंज थाने में अल्लू मियां नाम से मशहूर रफीक व दो अन्य के खिलाफ जमीन हड़पने व धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. रफीक को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का करीबी माना जाता है. उसे शनिवार रात को पुलिस ने फन मॉल के पास से गिरफ्तार किया है.

अल्लू मियां यानी रफीक रायबरेली के साथ ही अमेठी की राजनीति में बेहद सक्रिय है. उसे लखनऊ की वजीरगंज पुलिस ने जमीन कब्जा करने, रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. रफीक लखनऊ में प्रियंका गांधी वाड्रा की कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा में शामिल होने आया था.

रफीक अमेठी के जगदीशपुर के निहालगढ़ का रहने वाला है. उसकी पत्नी मेहरुनिशां और बेटे आदिल के खिलाफ 8 मई को कैसरबाग के कसाईबाड़ा में रहने वाले वैभव श्रीवास्तव ने मुकदमा दर्ज कराया था. वैभव का आरोप है कि उन्होंने अगस्त 2019 में गोमतीनगर के विशालखंड में रहने वाली मंजू रावत से खरगापुर स्थित प्लॉट खरीदा था. उस प्लाट में मित्र माजिन खान भी पार्टनर थे.

Also Read: UP Election 2022: यूपी को आखिरी ‘ब्राह्मण’ मुख्यमंत्री देने वाली कांग्रेस का ऐसा रहा है अब तक का सियासी सफर

वैभव श्रीवास्तव और माजिन खान प्लॉट पर अपार्टमेंट बनवा रहे थे. इसी दौरान अल्लू मियां का बेटा आदिल वहां पहुंच गया. उसने दावा कि यह प्लॉट उसका है. इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया. आदिल ने प्लॉट छोड़ने के लिए वैभव और माजिन से रुपयों की मांग की. साथ ही, धमकी भी दी. उसकी इस धमकी से वैभव बहुत तनाव में आ गया, जिसके बाद उसने पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों को दी. इस पर रफीक और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

Also Read: UP Election 2022: बीजेपी को 2017 में इस सीट पर 445 मतों से मिली थी जीत, इस बार सपा-बसपा से मिलेगी कड़ी चुनौती?
राजनीति हुई तेज

अल्लू मियां ‘रफीक’ की गिरफ्तारी पर सियासत भी शुरू हो गई है. यूपी बीजेपी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये कांग्रेस पर हमल बोला है. बीजेपी ने लिखा, जालसाजी और रंगदारी के मामले में धरे गए कांग्रेस नेता, भूमाफिया अल्लू मियां. वैसे प्रियंका वाड्रा और राहुल जी का लम्बे समय से इन पर विशेष आशीर्वाद बना रहा है. परदे हट रहे हैं, असलियत सामने आ रही है!

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें