UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 89 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. हाथरस, एटा, कासगंज जनपद की आठ विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. आठ सीटों में से पांच सीट पर महिलाओं को टिकट दिया गया है.
कांग्रेस की 89 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट में हाथरस की सदर, सादाबाद, सिकंदराराऊ, एटा की अलीगंज, मारहरा, जलेसर, कासगंज की अमांपुर, पटियाली विधानसभा के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. कासगंज सदर पर अभी कोई प्रत्याशी नहीं घोषित हुआ है. जबकि एटा सदर पर पहले ही गुंजन मिश्रा को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया था.
अलीगढ़ मंडल की किस सीट से किसे बनाया गया प्रत्याशी
हाथरस- सरोज देवी
सादाबाद- मथुरा प्रसाद कुशवाह
सिकंदराराऊ- डॉक्टर छवि वार्ष्णेय
अमांपुर- दिव्या शर्मा
पटियाली- मोहम्मद इमरान अली
अलीगंज- सुभाष चंद्र वर्मा
मारहरा- तारा राजपूत
जलेसर- नीलिमा राज
हाथरस, एटा और कासगंज में यह है चुनाव कार्यक्रम
हाथरस, एटा और कासगंज जनपद की विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण में चुनाव होना है.
नामांकन की अंतिम तारीख- एक फरवरी
नामांकन पत्रों की जांच- दो फरवरी
नाम वापस लेने की अंतिम तिथि- चार फरवरी
मतदान- 20 फरवरी
मतगणना- 10 मार्च
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़