26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Chunav 2022: लखनऊ में बीजेपी ने सबसे ज्यादा बार लगायी जीत की हैट्रिक, तीन नेता बने पांच बार विधायक

UP Chunav 2022: यूपी की राजधानी लखनऊ में जीत की हैट्रिक जमाने में बीजेपी सबसे आगे है. लखनऊ पश्चिम सीट से लालजी टंडन, रामकुमार शुक्ला जबकि पूर्व सीट से विद्यासागर गुप्ता तीन बार विधायक बने.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है. चुनाव सात चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, जबकि अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. यूपी की राजधानी लखनऊ की 9 सीटों पर चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होगा. यहां के तीन नेता ऐसे रहे हैं, जो पांच बार विधायक निर्वाचित हुए. वहीं, कुछ नेता चार बार तो कुछ तीन बार विधायक चुने गए.

लखनऊ से पांच बार विधायक बनने वाले नेता

  1. रामपाल त्रिवेदी- कांग्रेस नेता रामपाल त्रिवेदी ने मलिहाबाद से 1957 और 1962 में जीत दर्ज की. इसके बाद उन्होंने महोना से 1967, 1969 और 1974 में जीत दर्ज की और विधायक बने.

  2. विजय कुमार त्रिपाठी- कांग्रेस नेता विजय कुमार त्रिपाठी ने सरोजिनी नगर सीट से 1962 और 1967 में लगातार जीत दर्ज की. इसके बाद वे 1974, 1980 और 1991 में विधायक निर्वाचित हुए.

  3. संत बख्श रावत: संत बख्श रावत ने जनता पार्टी, जनता दल और समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा. उन्होंने मोहनलालगंज सीट से 1977, 1980, 1989, 1991और 1993 में दर्ज की.

Also Read: UP Election 2022: सियासी दलों को ‘7’ नंबर से है काफी उम्मीदें, जानें क्यों इसे मान रहे अपने लिए भाग्यशाली
लखनऊ से चार बार विधायक बनने वाले नेता 

  1. स्वरूप कुमार बख्शी दीदी: कांग्रेस नेता स्वरूप कुमार बख्शी दीदी ने लखनऊ पूर्व सीट से 1974, 1977, 1980 और 1985 में जीत दर्ज की.

  2. सुरेश कुमार श्रीवास्तव: भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने लखनऊ मध्य सीट से 1996, 2002 और 2007 में जीत दर्ज की. जबकि 2017 में वे लखनऊ पश्चिम सीट से विधायक बने.

  3. सुरेश चंद्र तिवारी- भाजपा नेता सुरेश चंद्र तिवारी ने भाजपा की कैंट सीट से 1996, 2002, 2007 और 2017 में जीत दर्ज की.

Also Read: UP Election 2022: BJP के Test में 13 विधायक Fail, 13 मंत्री PASS, कुछ ऐसी रही 91 प्रत्याशियों की लिस्ट
लखनऊ से तीन बार विधायक बनने वाले नेता

  1. कांग्रेस नेता प्रेमवती तिवारी ने 1980, 1985 और 1989 में कैंट सीट से जीत दर्ज की.

  2. आर के चौधरी ने बीएसपी, निर्दलीय और आरएसबीपी प्रत्याशी के रूप में 1996, 2002 और 2007 में मोहनलालगंज से जीत दर्ज की.

  3. शारदा प्रताप शुक्ला ने निर्दलीय, जनता दल और सपा प्रत्याशी के रूप में 1985, 1989 और 2012 में सरोजिनीनगर से जीत दर्ज की.

  4. भाजपा नेता लालजी टंडन ने 1996, 2002 और 2007 में लखनऊ पश्चिम सीट से जीत की हैट्रिक लगायी.

  5. भाजपा नेता विद्यासागर गुप्ता ने 1996, 2002 और 2007 में लखनऊ पूर्व सीट से जीत की हैट्रिक लगायी.

  6. गोमती यादव ने भाजपा और सपा से 1991, 1996 और 2012 में महोना व बीकेटी से जीत दर्ज की.

  7. भाजपा नेता रामकुमार शुक्ला ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में 1989, 1991, 1993 में लखनऊ पश्चिम सीट से जीत की हैट्रिक लगायी.

लखनऊ की विधानसभा सीटों से जुड़ी जरूरी बातें

  • आजादी के बाद से अब तक उत्तर प्रदेश में 17 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. इस दौरान कांग्रेस नेता रामपाल त्रिवेदी, विजय कुमार त्रिपाठी और सपा के संत बख्श रावत पांच बार विधायक रहे हैं.

  • चार बार विधायक बनने वालों में कांग्रेस की पूर्व मंत्री स्वरूप कुमारी बख्शी दीदी, भाजपा के सुरेश कुमार श्रीवास्तव व सुरेश चंद्र तिवारी शामिल हैं.

  • जीत की हैट्रिक जमाने में बीजेपी सबसे आगे है. लखनऊ पश्चिम सीट से लालजी टंडन, रामकुमार शुक्ला जबकि पूर्व सीट से विद्यासागर गुप्ता तीन बार विधायक बने.

  • गोमती यादव 1991 और 1996 में बीजेपी से जीत दर्ज की और फिर 2012 में सपा से बीकेटी विधानसभा से निर्वाचित हुए.

Also Read: UP Chunav 2022: पहले चरण की इन मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर 2017 में जीती बीजेपी, इस बार फिर मिलेगी जीत?

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें