UP 7th Phase Polling: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंंतिम चरण के लिए पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत 09 जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में 7 मार्च को मतदान होना है. 7th फेज के 9 जिलों में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र और भदोही में मतदान होना है. आइए एक नजर डालते हैं, सातवें चरण की टॉप 5 विधानसभा सीटों पर जहां 2017 के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोट पड़े थे.
मिर्जापुर जिले की मड़िहान विधानसभा में सबसे अधिक मतदान
मिर्जापुर जिले की मड़िहान विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 69.09 प्रतिशत वोट पड़े.
वाराणसी जिले की शिवपुर विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 66.77 प्रतिशत वोट पड़े.
सोनभद्र जिले की घोरावल विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 65.28 प्रतिशत वोट पड़े.
वाराणसी जिले की अजगरा (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 65.26 प्रतिशत वोट पड़े.
वाराणसी जिले की सेवापुरी विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 64.85 प्रतिशत वोट पड़े.
54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
सातवें और अंतिम चरण के लिए आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र और भदोही जिले में मतदान होना है. 54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जिनकी राजनीतिक किस्मत का फैसला 2.06 करोड़ मतदाता करेंगे. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल के मुताबिक, 54 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सोमवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान
सातवें चरण में रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी, दीदारगंज, अतरौला, गोपालपुर, सकलडीहा, सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मोहम्मदाबाद, सैयदपुर, चकिया, अजगर,रोहनियां, मछली शहर, मरियाहू, छांबी, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, मुगलसराय, फूलपुर- पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद और मुंगरा बादशाहपुर में मतदान होना है.