Bareilly Cantt Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश की बरेली कैंट विधानसभा क्षेत्र काफी अहम मानी जाती है. इसमें बरेली कॉलेज और एमजेपी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी समेत तमाम प्रमुख शिक्षण संस्थान हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 1957 में हुआ था. इस सीट पर 2008 में नया परिसीमन हुआ. इसके बाद शहर विधानसभा से चार बार विधायक रहे भाजपा नेता राजेश अग्रवाल यहां से लड़कर विधायक बने. वो 2017 में भी विधायक चुने गए. यहां 14 फरवरी को मतदान है.
बरेली कैंट का सियासी इतिहास
2017, 2012- राजेश अग्रवाल- भाजपा
2007- वीरेन्द्र सिंह- बसपा
2002- शाहलीन इस्लाम- आईएनडी
1996- अशफाक अहमद- सपा
1993- प्रवीण सिंह आरेन- सपा
1991- इस्लाम साबिर- कांग्रेस
बरेली कैंट के मौजूदा विधायक
राजेश अग्रवाल भाजपा के टिकट पर छह चुनाव जीत चुके हैं. वो दो बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
दलित- 51 हजार
वैश्य- 42 हजार
कायस्थ- 23 हजार
ब्राह्मण- 21 हजार
मौर्य- 19 हजार
सिख- 7 हजार
यादव- 4 हजार
बरेली कैंट सीट के मतदाता
कुल मतदाता- 3,74,239
पुरुष- 2,02,159
महिला- 1,72,070
थर्ड जेंडर- 10
बरेली कैंट की जनता के मुद्दे
यहां सीवर की सबसे बड़ी समस्या है.
बारिश के दिनों में जलभराव होता है.
नई आबादी के लिए मूलभूत सुविधाएं नहीं है.