UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर सात मार्च को मतदान होगा. इस चरण में भदोही की तीन सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. मौजूदा समय में यहां की दो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है, जबकि एक सीट से निषाद पार्टी के विजय मिश्रा विधायक हैं.
भदोही में विधानसभा सीट
भदोही
ज्ञानपुर
औराई
भदोही विधानसभा सीट
भदोही विधानसभा सीट से इस समय बीजेपी के रवींद्रनाथ त्रिपाठी है. उन्होंने सपा के जाहिद बेग को 1,105 मतों से हराया.2017 में यहां 57.65 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने रवींद्रनाथ त्रिपाठी, सपा ने जाहिद बेग, बसपा ने हरीशंकर चौहान और कांग्रेस ने वसीम अंसारी को प्रत्याशी बनाया है.2012 में इस सीट से सपा के जाहिद बेग विधायक बने.
भदोही विधानसभा में मतदाता
कुल मतदाता : 4,15,430
पुरुष मतदाता : 2,27,649
महिला मतदाता : 1,87,781
ज्ञानपुर विधानसभा सीट
ज्ञानपुर विधानसभा सीट से इस समय निषाद पार्टी के विजय मिश्र विधायक हैं. उन्होंने 2017 में बीजेपी के महेंद्र कुमार बिंद को 20,230 मतों से हराया था. यहां 2017 में 56.75 प्रतिशत मतदान हुआ था. यहां से विजय मिश्रा 2002 से लगातार विधायक हैं. इस बार वह प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, बीजेपी ने विपुल दुबे, सपा ने रामकिशोर बिंद, बसपा ने उपेंद्र सिंह और कांग्रेस ने सुरेश चंद्र मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है.
ज्ञानपुर विधानसभा में मतदाता
कुल मतदाता : 3,68,095
पुरुष मतदाता : 2,01,102
महिला मतदाता : 1,66,993
औराई विधानसभा सीट
औराई (सुरक्षित) विधानसभा सीट से बीजेपी के दीनानाथ भाष्कर विधायक हैं. उन्होंने सपा की मधुबाला को 19,779 मतों से हराया. यहां 2017 में 59.03 प्रतिशत मतदान हुआ था.यहां से बीजेपी ने दीनानाथ भाष्कर, सपा ने अंजनी सरोज, बसपा ने कमलाशंकर भारती और कांग्रेस ने अंजू कनौजिया को प्रत्याशी बनाया है.
औराई सीट का सियासी इतिहास
2017- दीनानाथ भाष्कर- बीजेपी
2012- मधुबाला-सपा
2007- रंगनाथ मिश्रा- बसपा
2002- उदयभान सिंह उर्फ डॉक्टर सिंह- बसपा
1993, 1996- रंगनाथ मिश्रा- बीजेपी
औराई विधानसभा में मतदाता
कुल मतदाता – 3.63 लाख
पुरुष - 2.10 लाख
महिला - 1.53 लाख
Posted By: Achyut Kumar