UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने 19 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में चौथे, पांचवे, छठे और सातवें चरण के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. आप की प्रत्याशियों की आठवीं लिस्ट को उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने जारी किया है. इस लिस्ट में 11 जिलों के 19 प्रत्याशियों का नाम शामिल किया गया है.
किस सीट से कौन बनाया गया प्रत्याशी?
बलरामपुर- उदय चंद पासवान
तुलसीपुर- हिदायतुल्ला शाह
रूदौली- पुष्कर आदित्य सिंह
चकिया- रविशंकर पहलवान
रामपुर करकहना- कौशल किशोर मणी
रूद्रपुर- राजेंद्र प्रसाद निषाद
कैंपियरगंज- कौशल कुमार सिंह
चिल्लूपार- सूरज कुमार
फाजिल नगर- हरिशचंद्र यादव
रामकोला- शंभु कुमार कश्यप
बक्शी का तालाब- डॉ. एसपी पांडेय
चुनार- सत्येंद्र सिंह
बाबागंज- राकेश पासी
पट्टी- अजय यादव
फाफामऊ- संजय प्रकाश शुक्ला
प्रतापपुर- हरिशचंद्र मिश्रा
सोरांव- लल्लन पासी
हरगांव- संदीप कुमार
भगवंत नगर- नवीन कुमार शर्मा
इसके पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए 20 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. आम आदमी पार्टी ने सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. अब तक पार्टी ने 343 सीटों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. आप के नेता भी चुनाव प्रचार में जुटे हैं. आम आदमी पार्टी ने यूपी चुनाव को लेकर जनता से बिजली बिल माफ करने का वादा भी किया है.