profilePicture

प्रियंका गांधी का PM Modi पर बड़ा हमला, कहा- मुद्रास्फीति-भ्रष्टाचार पर क्यों नहीं बात करते प्रधानमंत्री

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मांड्या में पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वो खुद, बीजेपी, उनके मंत्री और सारे नेताओं को चुनौती देती हैं कि किसी भी प्रदेश में एक चुनाव वो जनता के मुद्दों पर लड़कर दिखाएं.

By Pritish Sahay | May 2, 2023 10:47 PM
an image

कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर जमकर हमला किया है. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि कहा है कि पीएम मोदी जनता के मुद्दों पर बात क्यों नहीं कर रहे? मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि पिछले साढ़े तीन साल में कितना रोजगार पैदा हुआ और इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं. उच्च मुद्रास्फीति, भ्रष्टाचार और नौकरियां इन मुद्दों पर वो क्यों नहीं बोल रहें.

#KarnatakaElections2023 | Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra slams PM Modi, says, "Why isn't the PM talking about issues of the people? I want to ask him how much employment was generated in the last 3.5 yrs & and why isn't he speaking on high inflation, corruption… pic.twitter.com/2VQW7zGXYq

— ANI (@ANI) May 2, 2023

जनता के मुद्दों पर लड़े चुनाव: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मांड्या  में कहा कि वो बीजेपी, उनके प्रधानमंत्री, उनके मंत्री और सारे नेताओं को चुनौती देती हैं कि किसी भी प्रदेश में एक चुनाव वो जनता के मुद्दों पर लड़कर दिखाएं. एक ऐसा चुनाव लड़े जिसमें न वे अतीत की बातें करें, न जनता को लड़ाने की बातें करें…कर्नाटक में इन्होंने साढ़े तीन साल सरकार चलाई है और आपके सामने मुंह दिखाने लायक नहीं हैं. 

#WATCH मैं भाजपा, उनके प्रधानमंत्री, उनके मंत्री और सारे नेताओं को चुनौती देती हूं कि किसी भी प्रदेश में एक चुनाव वो जनता के मुद्दों पर लड़कर दिखाएं। एक ऐसा चुनाव लड़ें जिसमें न वे अतीत की बातें करें, न जनता को लड़ाने की बातें करें…कर्नाटक में इन्होंने साढ़े तीन साल सरकार चलाई… pic.twitter.com/eUXkwKIl3f

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2023

पीएम मोदी पर हमला: इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के द्वारा गालियों के संबंध में टिप्पणी पर कहा कि सार्वजनिक जीवन में इस तरह की बातों को झेलने का साहस दिखाना चाहिए. प्रियंका ने प्रधानमंत्री को अपने भाई राहुल गांधी से सीख लेने की भी सलाह दी जो ‘‘देश की खातिर गोली खाने को तैयार हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ‘जहरीले सांप’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी कहा कि अब तक पार्टी और उसके नेताओं ने उन्हें 91 बार तरह-तरह की गालियां दी हैं.

Also Read: Sharad pawar ने दिनभर की सरगरमी पर चला नया पैंतरा… जानिए एनसीपी का कौन होगा नया चीफ

संबंधित खबर

Weather Update: 15 अगस्त को देश के 25 राज्यों में बारिश का कहर, स्वतंत्रता दिवस पर IMD का ऑरेंज अलर्ट जारी

Viral Video: अचानक हिरण की तरह उछलने लगा डॉगी, हंसत-हंसते हो जाएंगे लोटपोट, वायरल हो रहा वीडियो

पंजाब की खुशहाली के लिए अरदास करेंगी महिला सरपंच और पंच, सीएम मान ने हरी झंडी दिखाकर तख्त श्री हजूर साहिब किया रवाना

Viral Video: ये नागमणि लेकर ही मानेगा! लड़के ने किया कोबरा डांस, लोगों ने लिए मजे

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version