Viral Video: लड़का तो माइकल जैक्सन का ‘बाबूजी’ निकला! कोबरा डांस कर इंटरनेट पर लगायी आग

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ सीरियस होते हैं, तो कुछ फनी. इस समय एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं. दरसअल वीडियो में एक लड़का डांस करता दिख रहा है, लेकिन उसने जिस अंदाज में डांस किया, उसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे.

By ArbindKumar Mishra | August 14, 2025 9:08 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो किसी समारोह का दिख रहा है. जिसमें बहुत सारे लोग राउंड कुर्सी पर बैठे हुए दिख रहे हैं. बीच में दो लड़के डांस करते दिख रहे हैं. जिसमें एक लड़के ने जो डांस स्टेप दिखाया, उसे देखकर लोग हंस-हंसकर पागल हुए जा रहे हैं. लड़कों का डांस एकदम से नया है. शायद मार्केट में इससे पहले आपने ऐसा डांस नहीं देखा होगा. वहां बैठे लोग लड़कों के डांस को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं, एक लड़की दोनों लड़कों के डांस को देखकर हंसते-हंसते हुए लगभग अपनी कुर्सी से गिर ही जाती है, उसे बगल में बैठी एक अन्य लड़की ने सहारा देकर गिरने से बचाया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/08/Cobra-dance🔥🕺@_crazy_ansaryThank-you-everyone-for-2M-views-🥳viralreels-foryou-tranding-c.mp4
Cobra dance

लड़कों ने किया कोबरा डांस?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को crazy_ansary नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. जिसे लाखों लोगों ने देख लिया है और उसमें ताबड़-तोड़ कमेंट्स गिर रहे हैं. एक यूजर ने लड़कों के डांस को देखकर लिखा, “नागमणि का छोटा टुकड़ा इसे भी मिलना चाहिए.” यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, कोबरा डांस.