झारखंड में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वैन पलटने से 3 लोगों की मौत, 29 लोग गंभीर रूप से घायल

मिली जानकारी के अनुसार मृतक व घायल लोग जारी की गोविंदपुर पंचायत स्थित सरंगाडीह गांव में शादी समारोह में शामिल होने डुमरी थाना के कटारी गांव से आये हुए थे. शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस होने के क्रम में जरडा गांव के समीप सड़क हादसा हो गया. इसमें 3 लोगों की मौत हो गयी. 29 लोग घायल हो गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2023 10:51 PM

गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र के जरडा गांव के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ है. पिकअप वैन पलटने से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि 29 लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि पिकअप वैन में 35 लोग सवार थे. वे शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसा हो गया. इसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी, जबकि 29 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इनका इलाज चल रहा है.

शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार मृतक व घायल लोग जारी की गोविंदपुर पंचायत स्थित सरंगाडीह गांव में शादी समारोह में शामिल होने डुमरी थाना के कटारी गांव से आये हुए थे. शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस होने के क्रम में जरडा गांव के समीप सड़क किनारे लगे सिग्नल बोर्ड को गाड़ी ने धक्का मारा और इसके बाद गाड़ी तीन बार पलटी हो गयी. ये घटना रात 9.15 बजे की बतायी जा रही है. हादसे के बाद पिकअप वैन में सवार 35 लोगों को चीख-पुकार से ग्रामीण अपने-अपने घरों से निकले और भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे.

Also Read: Exclusive: भोजपुरी फिल्म अवैध में खेसारी लाल यादव के साथ दिखेंगे समर्थ चतुर्वेदी, पढ़िए खास बातचीत

थाना लायी गयी पिकअप वैन

ग्रामीणों के अनुसार बताया गया कि तीन लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं लगभग 29 लोग को भारी चोटें लगी हैं. हादसे के बाद आनन-फानन में जारी थाना को को सूचना देते हुए गोविंदपुर से मंत्री नामक बस को मंगाया गया. ग्रामीण व पुलिस की सहयोग से तीनों मृत व्यक्ति सहित 29 घायल व्यक्तियों को डुमरी के सीएचसी सेंटर में भर्ती कराया गया है. इधर, एक्सीडेंट के बाद पिकअप वैन को जारी थाना लाया गया है.

Also Read: समलैंगिक विवाह के मसले को लेकर राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, झारखंड सिविल सोसाइटी ने की ये मांग

Next Article

Exit mobile version