पर्यटन स्थलों पर पुलिस गश्ती व खतरनाक जोनों में सूचना बोर्ड लगाने की मांग
पर्यटन स्थलों पर पुलिस गश्ती व खतरनाक जोनों में सूचना बोर्ड लगाने की मांग
गुमला. नववर्ष के आगमन से पहले जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की आवाजाही तेज हो गयी है. जिले के लगभग सभी प्रसिद्ध पर्यटन व पिकनिक स्थलों पर प्रतिदिन लोगों की भीड़ देखी जा रही है. खासकर नदी व डैम के किनारे सैलानी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. ऐसे में गुमला के स्थानीय लोगों व सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन से पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि पुलिस गश्ती बढ़ायी जाये और जहां खतरनाक जोन हैं, वहां स्पष्ट रूप से सूचना बोर्ड लगाये जायें, ताकि लोग अपने परिवार के साथ सुरक्षित नववर्ष का स्वागत कर सकें. झारखंड चेंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा कि पूर्व के वर्षों में पिकनिक स्पॉटों पर कई अप्रिय घटनाएं हो चुकी हैं. छेड़खानी व मारपीट जैसी घटनाएं भी सामने आती रही हैं. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि पर्यटन स्थलों पर पुलिस गश्ती अभी से शुरू की जाये, ताकि दूसरे जिलों व राज्यों से आने वाले सैलानियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. गुमला के भक्त ग्रुप के संचालक शिशिर गुप्ता ने कहा कि पुलिस गश्ती के साथ-साथ सड़कों पर तेज रफ्तार से बाइक चलाने वालों पर भी कार्रवाई जरूरी है. कहा कि सिर्फ कागजात की जांच अधिक जरूरी है कि तेज गति से बाइक चलाने वाले युवकों को रोका जाये और जरूरत पड़ने पर थाना में रखा जाये. तेज आवाज व खतरनाक रफ्तार से बाइक चलाने से आये दिन हादसे हो रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर मुन्ना सिंह ने मांग की कि गुमला के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों शंख नदी, कोयल नदी, नागफेनी, हीरादह, बाघमुंडा, बरिसा टोंगरी, लावा नदी, बासा नदी, अपर शंख, कतरी डैम, मसरिया डैम और दतली डैम के आसपास पुलिस की नियमित गश्ती हो. साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चेतावनी व सूचना बोर्ड लगाये जायें, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके. चेंबर के सचिव बबलू वर्मा ने कहा कि नववर्ष की खुशियां शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में शहर से सटे सभी पिकनिक स्पॉटों व शहरी इलाकों में भी पुलिस निगरानी बढ़ायी जाये. उन्होंने आशंका जताया कि इस दौरान चोरी की घटनाएं भी बढ़ सकती हैं, इसलिए सतर्कता बेहद जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
