चार साहिबजादों का शहीदी दिवस मनाया गया

चार साहिबजादों का शहीदी दिवस मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2025 9:39 PM

सिसई. सरस्वती विद्या मंदिर कुदरा में शनिवार को गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों का शहीदी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अश्विनी कुमार देवघरिया, सतीश साहू व प्रधानाचार्य देवेंद्र वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर कक्षा षष्ठम की बहन अंशु ने उनके चार पुत्रों के शहादत पर प्रकाश डाला और उन्हें एक व्यक्तित्व बताया. कक्षा सप्तम व अष्टम के भैया-बहनों ने एक आकर्षक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की. कक्षा षष्ठम के भैया अमन कुमार ने जोरावर सिंह व जुझार सिंह पर ही भावुक प्रस्तुति दी. कक्षा सप्तम की बहन रिया रानी के उद्घोष मैं टूटूंगी, मैं बिखरूंगी, पर याद रख ऐ जमाने, मैं इसी तरह निखरूंगी ने सबको भावुक कर दिया. कक्षा अष्टम की बहन दीपिका ने चिड़ियों से मैं बाज लड़ाऊं.. गीत गाकर सिखों की बहादुरी बताया. कक्षा अष्टम के भाइयों ने गुरु गोविंद सिंह जी पर आकर्षक मंचीय नाटक प्रस्तुत किया. फतेह सिंह तथा जुझार सिंह के दीवार में चुनवाये जाने का दृश्य बड़ा ही मार्मिक था. मौके पर मुख्य अतिथि अश्विनी कुमार देवघरिया ने भइया-बहनों के प्रदर्शन को उत्साहवर्द्धक बतलाते हुए कहा कि देश के लिए तन, मन, धन, परिवार व अपने सच्चे अनुयायियों के जीवन का उत्सर्ग कर इस महान संत ने देशभक्ति का जो उदाहरण दिया है, वह दुर्लभ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है