अमित माहेश्वरी बने मुख्य चुनाव पदाधिकारी

अमित माहेश्वरी बने मुख्य चुनाव पदाधिकारी

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2025 9:41 PM

गुमला. गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव 11 जनवरी 2026 को होगा. इसके लिए मुख्य चुनाव पदाधिकारी अमित कुमार माहेश्वरी को बनाया गया है. श्री माहेश्वरी ने चुनाव को सफल संपन्न कराने के लिए सहायक चुनाव पदाधिकारियों की घोषणा की, जिसमें पवन अग्रवाल, दामोदर कसेरा, अनमोल कुमार गुप्ता, हिमांशु केसरी, दिनेश अग्रवाल व राजेश कुमार सिंह को सहायक चुनाव प्रभारी बनाया गया है. अमित कुमार माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 दिसंबर 2025 को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. सभी दुकानदार व चेंबर के कार्यकारिणी सदस्य अपने-अपने नामों की जांच के लिए चेंबर कार्यालय बस स्टैंड स्थित होटल सिद्धिविनायक में आकर अवश्य देख लें. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री व नामांकन की प्रक्रिया दो जनवरी व तीन जनवरी 2026 को अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक की जायेगी. चुनाव से पूर्व सारे कार्य चेंबर कार्यालय बस स्टैंड होटल सिद्धि विनायक मे होगा. मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने गुमला के व्यापारियों से अपील की है कि आगामी चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेते हुए नामांकन करायें, ताकि चुनाव प्रक्रिया लोकतांत्रिक व सफलतापूर्वक संपन्न हो सके.

भाजपा की बैठक आज

गुमला. भाजपा जिला कमेटी की बैठक 28 दिसंबर को दिन के 11 बजे से पार्टी कार्यालय डुमरडीह में अटल स्मृति दिवस कार्यक्रम के तहत होगी. इसमें सभी विधानसभा से कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. सभी पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधि, सभी पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी, सभी मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री, सभी मोर्चे के अध्यक्ष, महामंत्री तथा सभी स्तर के कार्यकर्ता को आमंत्रित किया गया है. यह जानकारी अध्यक्ष विनय कुमार लाल ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है