कलश यात्रा के साथ 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरू

हम बदलेंगे, युग बदलेगा, हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा व गायत्री माता के जयकारों से गूंजा शहर

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2025 9:38 PM

गुमला. गायत्री शक्तिपीठ गुमला में 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में राष्ट्र, शौर्य, समृद्धि गायत्री महायज्ञ, विविध संस्कार, दीप महायज्ञ व नारी शक्ति के उत्थान के उद्देश्य को लेकर नारी सशक्तीकरण 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शनिवार को शुरू हुआ. इस अवसर पर शहर में कलश यात्रा निकाली गयी. 551 कलश लेकर बहनों ने जल उठाव के साथ कलश यात्रा संपन्न हुई. शांतिकुंज हरिद्वार से आयी टोली के नायक राम तपस्या आचार्य, सह टोली नायक प्रमोद शास्त्री, गायक अभय, तबला वादक शिबू मंडावी एवं युग चालक घनश्याम कोर्राम ने मंत्रोच्चार के साथ झंडा पूजन किया गया. इसके बाद कलश यात्रा लगभग 1000 लोगों के साथ बड़ाइक मुहल्ला स्थित गायत्री शक्तिपीठ गुमला से सुबह 9.30 बजे से कलश यात्रा शुरू हुई, जो कि गायत्री मंदिर से बड़ा दुर्गा मंदिर होते हुए वन तालाब पहुंचा. यहां वरुण देव की पूजा करते हुए जल उठाव किया गया. इसके बाद पटेल चौक, मेन रोड, टावर चौक होते हुए पालकोट रोड पेट्रोल पंप से डीएसपी रोड होते हुए गायत्री मंदिर तक आकर यह कलश यात्रा संपन्न हुई. कलश यात्रा में हम बदलेंगे, युग बदलेगा, हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा व गायत्री माता के जयकारों के साथ कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी. इसके बाद आरती की गयी व कलश यात्रा में शामिल और उपस्थित भक्तों को अमृतासन महाप्रसाद का वितरण किया गया. संध्याकालीन कार्यक्रम में शाम छह बजे से यज्ञ मंडप का उद्घाटन एवं संगीत व प्रवचन के माध्यम से किया गया. कार्यक्रम में केडीएन सिंह, सरस्वती सिंह, लक्ष्मी विश्वकर्मा, ब्रह्मदेव, अशोक साह, परिवार्जक अमित कुमार, अर्जुन कुमार सोनी, प्रमोद सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार दास, राधा देवी, पूर्णिमा देवी, गीता देवी, हरिहर जयसवाल, शकुंतला दास, ललिता देवी, बलदेव प्रसाद गुप्ता, रामाश्रय शाह, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, प्रमिला देवी, गगन सिंह, केसरी देवी, प्राची कुमारी, अनाया गुप्ता, ज्ञानदीप सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है