32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गुजरात चुनाव 2022: सानंद सीट जीतना भाजपा के लिए कितना जरूरी? नामांकन में खुद पहुंचे अमित शाह

Gujarat Election 2022 : गुजरात के गांधीनगर सीट से अमित शाह सांसद हैं जहां की सानंद विधानसभा सीट भाजपा के लिए बहुत ही अहम है. आपको बता दें कि 2012 में सानंद सीट अस्तित्व में आयी थी.

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चली है. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ सानंद निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कानू पटेल ने अपना नामांकन दाखिल किया. गुजरात विधानसभा की 89 सीटों पर पहले चरण में मतदान होने हैं. इसके लिए 1,362 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा है. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जिन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है उनमें गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भूपेंद्र पटेल का नाम शामिल है जो अहमदाबाद की घटलोडिया सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं. यहां चर्चा कर दें कि आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी इसूदान गढ़वी देवभूमि द्वारका जिले की खंभोलिया सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं. इस बीच आइए जानते हैं सानंद निर्वाचन क्षेत्र का हाल

2012 में सानंद सीट अस्तित्व में आयी

गुजरात के गांधीनगर सीट से अमित शाह सांसद हैं जहां की सानंद विधानसभा सीट भाजपा के लिए बहुत ही अहम है. आपको बता दें कि 2012 में सानंद सीट अस्तित्व में आयी थी. यहां अबतक दो बार चुनाव हुए हैं, इनमें एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा ने जीत का परचम लहराया है.

Also Read: Gujarat Election 2022: बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस और AAP का दांव, पुरानी पेंशन बहाली बना अहम चुनावी मुद्दा
सानंद सीट का समीकरण जानें

गुजरात के गांधीनगर में स्थित सानंद विधानसभा सीट की बात करें तो इसका अस्तित्व 1972 में समाप्त हो गया था. इस सीट का विलय सरखेज विधानसभा सीट में हो गया था. 2012 के परिसीमन हुआ जिसके बाद यह सीट फिर अस्तित्व में आयी और पहला चुनाव साल 2012 में हुआ. इस चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी करमसी पटेल ने पार्टी को यहां से जीत दिलायी. 2017 के विधानसभा चुनाव में करमशी पटेल के बेटे कनु भाई पटेल भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते.

सानंद सीट का जातिगत समीकरण क्‍या है ?

गांधीनगर की सानंद सीट पर सबसे ज्यादा पाटीदार और क्षत्रिय वोटरों की संख्या है. इन दोनों के वोट ही चुनाव परिणाम को तय करने का काम करती है. वर्तमान में सानंद सीट पर कुल मतदाताओं की संख्‍या करीब ढाई लाख हैं. गांधीनगर लोकसभा के अंतर्गत आने वाली इस सीट पर जीत दर्ज करना भाजपा के लिए जरूरी है.

सानंद सीट का मौजूदा हाल

गुजरात की सानंद सीट के वोटरों की बात करें तो यहां के ज्‍यादातर लोग खेती और उद्योगों पर निर्भर हैं. इस इलाके में औद्योगीकरण का सबसे ज्यादा विकास नजर आया है जिस कारण यहां पर रोजगार की समस्या नहीं है. यहां पर विकास के नाम पर वोट नहीं मांगा जा सकता है क्‍योंकि यह एक विकसित क्षेत्र है. हालांकि खबर ये हैं कि इस सीट पर भाजपा किसी नये चेहरे को उम्मीदवार बना सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें