SBI PO Prelims Result 2025: एसबीआई पीओ रिजल्ट कैसे चेक करें? आगे का ऐसा रहेगा Process
SBI PO Prelims Result 2025: SBI जल्द ही PO Prelims Result 2025 जारी करेगा. उम्मीदवार sbi.co.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सफल अभ्यर्थी सितंबर में होने वाली मेन्स परीक्षा के लिए पात्र होंगे. भर्ती प्रक्रिया के तहत चयन होगा. रिजल्ट चेक करने की स्टेप-बाय-स्टेप गाइड वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
SBI PO Prelims Result 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती देशभर के लाखों युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है. हर साल इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं लेकिन केवल कुछ ही अगले चरण में पहुंच पाते हैं. इस साल SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2, 4 और 5 अगस्त 2025 को आयोजित किया गया था. अब रिजल्ट की घोषणा अगस्त या सितंबर 2025 में होने की संभावना है. जैसे ही रिजल्ट घोषित होगा, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से इसे देख और डाउनलोड कर सकेंगे.
SBI PO Prelims Result 2025: रिजल्ट कहां जारी होगा?
SBI PO प्रीलिम्स रिजल्ट 2025, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार सीधे sbi.co.in/web/careers लिंक से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- CBSE Big Update 2025: छात्रों के लिए सीबीएसई का बड़ा फैसला, Career सेलेक्शन होगा अब और आसान
SBI PO Prelims Result 2025: रिजल्ट चेक करने का तरीका
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इन स्टेप्स से अपना स्कोर देख सकते हैं:
- SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – sbi.co.in
- होमपेज पर SBI PO Prelims Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलने पर अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें.
- सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें.
SBI PO Prelims Result 2025: अगले चरण में क्या होगा?
जो उम्मीदवार प्रीलिम्स में क्वालिफाई करेंगे, उन्हें SBI PO मेन्स परीक्षा 2025 में शामिल होने का मौका मिलेगा. मेन्स परीक्षा सितंबर 2025 में आयोजित होगी. मेन्स एडमिट कार्ड अगस्त या सितंबर में जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- IIM से MBA के लिए फटाफट करें अप्लाई, यह संस्थान दे रहा ऊंची उड़ान का मौका
इसे भी पढ़ें- UPPSC Staff Nurse Result 2025 OUT: स्टाफ नर्स रिजल्ट जारी, 2719 कैंडिडेट्स का चयन, यहां देखें लिस्ट
