CAT 2025 Result Live: कैट एग्जाम का रिजल्ट जल्द, iimcat.ac.in पर चेक कर सकेंगे स्कोरकार्ड

IIM CAT 2025 Result Live Updates: टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली कैट परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोझिकोड (IIM Kozhikode) की तरफ से कैट एग्जाम का रिजल्ट जारी होगा. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- iimcat.ac.in पर जाना होगा.

By Ravi Mallick | December 20, 2025 5:04 PM

IIM CAT 2025 Result Live Updates: कैट एग्जाम 2025 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. आईआईएम कोझिकोड की तरफ से कैट एग्जाम का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा. रिजल्ट की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि कैट 2025 के लिए फाइनल आंसर की (CAT 2025 Final Answer Key) 17 दिसंबर 2025 को जारी कर दी गई थी. फाइनल आंसर की पर ऑब्जेक्शन का विकल्प नहीं मिलता है. इसका मतलब है कि परीक्षा का रिजल्ट किसी भी समय जारी हो सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट- iimcat.ac.in पर स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे. कैट एग्जाम के रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट यहां चेक कर सकते हैं.

IIM CAT 2025 Result Cutoff भी होगी जारी

CAT 2025 में तीन सेक्शन शामिल थे और हर सेक्शन में कटऑफ अलग-अलग रहने की संभावना है. IIMs सेक्शनल कटऑफ को भी काफी गंभीरता से लेते हैं, इसलिए सिर्फ ओवरऑल स्कोर नहीं बल्कि सेक्शन-वाइज परफॉर्मेंस भी अहम भूमिका निभाती है.

रिजल्ट के बाद कई नॉन-IIM संस्थान भी CAT स्कोर के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया शुरू करेंगे. ऐसे में कैंडिडेट्स के पास IIM के अलावा दूसरे टॉप B-Schools के ऑप्शन भी खुले रहेंगे.

लाइव अपडेट

IIM CAT Result 2025 LIVE: इन कॉलेजों में एडमिशन

  • IIM अहमदाबाद
  • IIM अमृतसर
  • IIM बेंगलुरु
  • IIM बोध गया
  • IIM कोलकाता
  • IIM इंदौर
  • IIM जम्मू
  • IIM काशीपुर
  • IIM कोझिकोड
  • IIM लखनऊ
  • IIM मुंबई
  • IIM नागपुर
  • IIM रायपुर
  • IIM रांची
  • IIM रोहतक
  • IIM संबलपुर
  • IIM शिलांग
  • IIM सिरमौर
  • IIM तिरुचिरापल्ली
  • IIM उदयपुर
  • IIM विशाखापट्टनम
  • IIM CAT Result 2025 LIVE: स्कोरकार्ड डाउवलोड करने का विकल्प

    कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट आने के बाद तुरंत स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें. कई बार वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक के कारण लॉगिन में दिक्कत आ सकती है, इसलिए धैर्य बनाए रखना जरूरी है.

    IIM CAT B-Schools Admission: बिजनेस स्कूल में एडमिशन

    CAT 2025 रिजल्ट लाखों मैनेजमेंट एस्पिरेंट्स के करियर की दिशा तय करेगा. यह रिजल्ट न सिर्फ IIMs बल्कि देश के कई टॉप B-Schools में एडमिशन का रास्ता खोलेगा. अब बस कुछ ही पलों का इंतजार बाकी है.

    IIM CAT Counselling 2025: कैट की काउंसलिंग

    CAT स्कोर केवल एक एंट्री गेट है, फाइनल सिलेक्शन इससे कहीं आगे की प्रक्रिया पर निर्भर करता है. कई बार कम स्कोर वाले कैंडिडेट्स भी शानदार इंटरव्यू परफॉर्मेंस के दम पर टॉप IIMs में जगह बना लेते हैं.

    IIM CAT Result 2025: आईआईएम में ले सकेंगे एडमिशन

    CAT 2025 रिजल्ट के बाद जल्द ही अलग-अलग IIMs की ओर से इंटरव्यू कॉल्स जारी की जाएंगी. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने डॉक्यूमेंट्स, एकेडमिक रिकॉर्ड और वर्क एक्सपीरियंस से जुड़े सभी पेपर पहले से तैयार रखें.

    IIM CAT 2025 Result Live Updates: पिछले वर्षों का रिजल्ट

    पिछले कुछ सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो CAT रिजल्ट जारी होने का गैप लगातार कम हुआ है. 2017 में जहां रिजल्ट 43 दिन बाद आया था, वहीं 2022 से 2024 के बीच यह घटकर 24-25 दिन पर स्थिर हो गया है.

    IIM CAT Result 2025 LIVE: कैट एग्जाम के कटऑफ पर होगी नजर

    CAT रिजल्ट के बाद असली रेस शुरू होती है IIM Selection Process की. सभी IIM अपने-अपने मानदंडों के आधार पर कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट करेंगे. यह प्रक्रिया हर IIM के लिए अलग-अलग होती है और एक IIM का कटऑफ दूसरे से अलग हो सकता है.

    CAT Result 2025 Live Updates: इन स्टेप्स से चेर करें रिजल्ट

  • सबसे पहले CAT की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “CAT 2025 Result” या “Login” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना User ID और Password दर्ज करें.
  • लॉगिन करते ही CAT 2025 Scorecard स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और PDF सेव कर लें.
  • भविष्य के एडमिशन प्रोसेस के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट जरूर रखें.
  • How to Check CAT 2025 Result: कैसे चेक करें कैट का रिजल्ट?

    रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपना CAT 2025 Scorecard ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. लॉगिन के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी. स्कोरकार्ड डाउनलोड करके भविष्य के एडमिशन प्रोसेस के लिए सुरक्षित रखना जरूरी है.

    CAT 2025 Result Date and Time: कैट का रिजल्ट 24-25 दिनों के भीतर

    आईआईएम कोझिकोड इस साल CAT 2025 का आयोजन करने वाला संस्थान है. पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखें तो रिजल्ट आमतौर पर परीक्षा के 24 से 25 दिनों के भीतर घोषित कर दिया जाता है. ऐसे में आज या अगले कुछ घंटों में CAT 2025 रिजल्ट जारी होने की पूरी उम्मीद है.

    CAT 2025 Final Answer Key OUT: फाइनल आंसर की हो चुकी है जारी

    CAT 2025 Final Answer Key 17 दिसंबर 2025 को जारी की जा चुकी है. खास बात यह है कि फाइनल आंसर की पर किसी भी तरह का ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं किया जाता. इसका मतलब साफ है कि अब रिजल्ट में किसी बदलाव की संभावना नहीं है और स्कोर इसी आंसर की के आधार पर तैयार किया गया है.

    CAT 2025 Result Live Updates: आने वाला है कैट का रिजल्ट

    CAT 2025 में शामिल होने वाले लाखों कैंडिडेट्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है. IIM Kozhikode की ओर से रिजल्ट जारी करने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. फाइनल आंसर की पहले ही जारी हो चुकी है, ऐसे में रिजल्ट कभी भी ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर लाइव किया जा सकता है.