बिहार में 70वीं परीक्षा का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल जारी, 20 दिन चलेगा डीवी राउंड
BPSC 70th DV Schedule Released: बिहार में 70वीं कंबाइंड परीक्षा को लेकर अहम नोटिफिकेशन जारी किया गया है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से 70वीं कंबाइंड परीक्षा का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल जारी हो गया है. बता दें कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कुल 20 दिनों का समय मिला है.
BPSC 70th DV Schedule Released: बिहार में 70वीं कंबाइंड प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन यानी BPSC की ओर से 70वीं कंबाइंड परीक्षा का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा का मेन्स एग्जाम पास किया है, उनके लिए अब अगला और बेहद अहम चरण शुरू हो गया है. आयोग ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कुल 20 दिनों का समय तय किया है, ताकि सभी योग्य उम्मीदवार आराम से अपनी प्रक्रिया पूरी कर सकें.
इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर 2024 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 4 नवंबर 2024 तक का समय मिला था. इस परीक्षा के लिए मेन्स एग्जाम का रिजल्ट 16 दिसंबर को जारी किया गया था. इसके लिए डीवी शेड्यूल जारी हो गया है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू हुई है.
BPSC 70th DV Schedule Released: ऐसे चेक करें शेड्यूल
- BPSC 70वीं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा.
- होमपेज पर BPSC 70th DV Schedule से जुड़ा लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से जुड़ी पूरी तारीखें और निर्देश दिए होंगे.
- उम्मीदवार इस शेड्यूल को डाउनलोड कर सकते हैं और आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख सकते हैं.
BPSC 70th DV Schedule Check Here
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन क्यों है जरूरी
BPSC 70वीं परीक्षा का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन चयन प्रक्रिया का अहम हिस्सा है. इसलिए उम्मीदवार किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें. सभी जरूरी दस्तावेज पहले से तैयार रखें और केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी पर ही भरोसा करें. समय पर DV पूरा करने से आगे की चयन प्रक्रिया में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता से जुड़े प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे. जिन उम्मीदवारों ने आरक्षण का लाभ लिया है, उन्हें संबंधित कैटेगरी का प्रमाण पत्र भी देना होगा.
यह भी पढ़ें: बिहार में स्पोर्ट्स ट्रेनर भर्ती के लिए करें आवेदन, सैलरी होगी 35000 से ज्यादा
