CAT 2025 Result OUT: कैट एग्जाम का रिजल्ट जारी, 26 स्टूडेंट्स को 99.9 परसेंटाइल
CAT 2025 Result OUT: देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली कैट 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोझिकोड (IIM Kozhikode) की तरफ से कैट एग्जाम का रिजल्ट जारी हुआ है. इस परीक्षा में 26 छात्रों को 99.9 परसेंटाइल मिला है.
CAT 2025 Result OUT: देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली कैट 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोझिकोड (IIM Kozhikode) की तरफ से कैट एग्जाम का रिजल्ट जारी हुआ है. इस परीक्षा में 26 छात्रों को 99.9 परसेंटाइल मिला है.
CAT परीक्षा में 99.8 परसेंटाइल हासिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 99.99 परसेंटाइल वालों के बराबर रही. दोनों ही मामलों में कुल 26 कैंडिडेट्स ने यह स्कोर हासिल किया. इनमें से 21 उम्मीदवार पुरुष थे, जबकि 5 उम्मीदवार महिलाएं थीं. यानी टॉप परसेंटाइल पाने वालों में पुरुषों की संख्या ज्यादा रही, लेकिन महिला उम्मीदवारों की मौजूदगी भी देखने को मिली.
CAT 2025 Result ऐसे करें चेक
- सबसे पहले IIM CAT की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए CAT Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अब एक नया लॉगिन पेज खुलेगा, जहां अपनी User ID और Password दर्ज करें.
- सभी डिटेल्स भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर आपका CAT 2025 स्कोरकार्ड दिखाई देगा.
- स्कोरकार्ड को ध्यान से चेक करें और PDF डाउनलोड कर लें.
- भविष्य की एडमिशन प्रक्रिया के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें.
CAT 2025 Result Link Check Here
CAT 2025 Result Gender Wise
कुल 2.95 लाख रजिस्टर्ड उम्मीदवारों में से 1.10 लाख महिलाएं थीं, जबकि 1.85 लाख पुरुष उम्मीदवार परीक्षा के लिए पंजीकृत थे. इसके अलावा 9 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने भी CAT परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. यह आंकड़े बताते हैं कि परीक्षा में सभी वर्गों की भागीदारी देखने को मिली.
यह भी पढ़ें: CAT 2025 Result OUT Live: जारी हुआ कैट एग्जाम का रिजल्ट, सबसे पहले यहां करें चेक
