UP PCS Bharti 2025: यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इस आयु सीमा वाले ही कर सकते हैं आवेदन

UP PCS Bharti 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2025 के लिए 200 पदों पर रिक्तियां जारी की हैं, सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

By Govind Jee | February 20, 2025 11:18 AM

UP PCS Bharti 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा 2025 (PCS 2025) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. लेकिन आयोग ने यूपी पीसीएस के लिए 200 पदों पर वैकेंसी निकाली है, जो पिछले साल की पीसीएस भर्ती से कम है. नोटिफिकेशन के मुताबिक UPPSC PCS भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 20 फरवरी से शुरू होने जा रही है. आज शाम तक आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. इसके बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आयोग ने कहा है कि यूपी पीसीएस भर्ती 2025 के लिए 21 वर्ष से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

UP PCS Bharti 2025: परीक्षा आयोजित कब की जाएगी

आयोग के आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा के 2025 कैलेंडर के अनुसार, यूपी पीसीएस प्रीलिम्स 2025 परीक्षा इस साल 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. मालूम हो कि अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.

अभयर्थी कब तक आवेदन कर सकते हैं?

यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और इसकी अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 है. वहीं आवेदन शुल्क का भुगतान भी 24 मार्च 2025 तक करना होगा। अभ्यर्थी ध्यान दें कि आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2025 है.

इस भर्ती से बन पाएंगे एसडीएम और डीएसपी?

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए आपको एसडीएम, डीएसपी बनने का मौका मिलता है. इसके साथ ही सब रजिस्ट्रार ट्रांसपोर्ट, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी और वरिष्ठ व्याख्याता जैसे अन्य पदों पर भी योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति मिलती है.

पढ़ें: Today In History 20th February, आज ही के दिन हुई थी भारत की आजादी की घोषणा