RSSB Agriculture Supervisor Recruitment 2026: 1100 पदों पर एग्रीकल्चर सुपरवाइजर की भर्तियां, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

RSSB Agriculture Supervisor 2026 : राजस्थान के एग्रीकल्चर सेक्टर में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक बेहतरीन अवसर है. इस भर्ती में 1100 पदों की भर्तियां होंगी. नौकरी मिलने के बाद अच्छी सैलरी और सरकारी सुविधाएं मिलेगी. अगर कैंडिडेट्स सही समय पर फॉर्म भरते हैं और नियमित पढ़ाई करते है, तो इस नौकरी को पाना आसान हो सकता है.

By Smita Dey | January 9, 2026 5:01 PM

RSSB Agriculture Supervisor Recruitment 2026: राजस्थान में कृषि क्षेत्र से जुड़ी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक सुनहरा अवसर है. राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) की तरफ से एग्रीकल्चर डिपार्ट्मेंट में एग्रीकल्चर सुप्रवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के पोस्ट में कुल 1100 पदों की भर्तियां होंगी. इसके लिए कैंडिडेट्स RSSB के ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

RSSB Agriculture Supervisor 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 जनवरी 2026 से शुरू होगी. आवेदन करने की लास्ट डेट 11 फरवरी 2026 तक है. फीस जमा करने की लास्ट डेट भी यही है. आरएसएसबी एग्रीकल्चर सुपरवाइजर 2026 की परीक्षा की तारीख 18 अप्रैल 2026 तय की गई है.

RSSB Agriculture Supervisor 2026 भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन शुरू होने के बाद सबसे पहले आरएसएसबी के ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या SSO राजस्थान के पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन करके SSO ID लॉगिन करें.
  • लॉगिन करने के बाद Recruitment सेक्शन पर जाकर RSSB Agriculture Supervisor Recruitment 2026 लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आप अपना Application Form भर सकते हैं.
  • फिर फीस का भुगतान करें.
  • लास्ट में एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें.

RSSB Agriculture Supervisor 2026: योग्यता और वैकेंसी डिटेल्स

आरएसएसबी के पदों पर सिलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स 12वीं में एग्रीकल्चर सब्जेक्ट के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास हो या फिर कैंडिडेट्स BSc(Agriculture) या BSc (Agriculture-Horticulture) में ग्रेजुएट होने चाहिए. RSSB एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के पोस्ट में केटेगरी वाइज वैकेंसीज आई है, जिसमें Non-TSP के सेक्टर में कुल 944 पोस्ट और TSP सेक्टर में 156 पोस्ट पर भर्तियां होंगी.

RSSB Agriculture Supervisor Recruitment 2026 Check Here

RSSB Agriculture Supervisor 2026: आयु सीमा

एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से 40 साल तक होनी चाहिए. आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट मिलेगी. आयु सीमा और फीस जैसी डिटेल्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें : RRB Group D Level-1 Recruitment 2026: 10वीं पास के लिए रेलवे में सरकारी नौकरी, यहां करें अप्लाई