BTSC JE Recruitment 2026: बिहार में इंजीनियरों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, यहां तुरंत करें अप्लाई
BTSC JE Recruitment 2026: बिहार में जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. बीटीएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2026 बिहार के कैंडिडेट्स के लिए एक बेहतरीन सरकारी नौकरी का अवसर है. इस भर्ती के माध्यम से कैंडिडेट्स को सरकारी नौकरी, अच्छी सैलरी और अन्य कई सुविधाएं भी मिलेगी. इसलिए समय रहते कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर लें.
BTSC JE Recruitment 2026: बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने जूनियर इंजीनियर भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती बिहार स्टेट के विभिन्न गवर्नमेंट डिपार्ट्मेंट में सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल ब्रांच के जूनियर इंजीनियर के पोस्ट में निकाली गई है. इस भर्ती के माध्यम से डिप्लोमा पास कैंडिडेट्स को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलेगा. बीटीएससी जूनियर इंजीनियर के पोस्ट में कुल 2809 पदों की भर्तियां होगी. इसके लिए कैंडिडेट्स BTSC के ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बिहार में जूनियर इंजीनियर भर्ती (BTSC JE Recruitment 2026) के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है और कैंडिडेट्स 12 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं. फीस जमा करने की लास्ट डेट भी यही है. बीटीएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती की परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है.
BTSC JE Recruitment 2026 के लिए ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए बीटीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर Recruitment या Notice सेक्शन पर BTSC Junior Engineer Recruitment 2026 लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- लॉगिन करने के बाद आप अपना Application Form भर सकते हैं.
- फिर फीस का भुगतान करें.
- लास्ट में एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें.
BTSC JE Eligibility 2026: योग्यता और आयु सीमा
जूनियर इंजीनियर के पोस्ट पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या इंस्टीट्यूट से सिविल, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से 37 साल (Male) और 40 साल (Female) तक होनी चाहिए. आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
BTSC Junior Engineer Salary: सैलरी और वैकेंसी डिटेल्स
जूनियर इंजीनियर (BTSC JE Recruitment 2026) के पद पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पे लेवल 7 के तहत सैलरी मिलेगी. पे लेवल 7 की सैलरी 9300-34,800 रुपये होगी. जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पद पर कुल 2653 पोस्ट है, मैकेनिकल के पद पर 70 पोस्ट और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर 86 पोस्ट पर भर्तियां होंगी.
