JEE Main: बचे हैं लास्ट के 10 दिन, इन Smart Tips से बढ़ाएं Top Rank के चांस
JEE Main Last Minute Tips: जेईई मेन परीक्षा 21 जनवरी से शुरू होने वाली है. परीक्षा में केवल 10 दिन रह गए हैं. ये वो समय है, जब तैयारी पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. अगर आप भी JEE परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आइए लास्ट मिनट टिप्स (JEE Main Last Minute Tips) देखें.
JEE Main Last Minute Tips: जेईई मेन परीक्षा अब बिल्कुल नजदीक है और ऐसे समय में लाखों स्टूडेंट्स के मन में एक ही सवाल घूम रहा है कि लास्ट मिनट में ऐसा क्या पढ़ लें, जिससे ज्यादा-से-ज्यादा स्कोर किया जा सके. यह वही फेज है, जहां स्टूडेंट्स तनाव से जूझ रहे होते हैं. अब आखिरी दिन में पढ़ाई कैसे करें और क्या स्ट्रैटजी अपनाएं, ये सबसे बड़ा सवाल होता है. अगर आप भी जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Last Minute Tips) में शामिल होने वाले हैं तो आइए जानते हैं लास्ट मिनट स्ट्रैटजी.
JEE Main Last Minute Tips: नई चीज पढ़ने से बचें
लास्ट मोमेंट पर नया टॉपिक उठाना सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है. इससे कंफ्यूजन बढ़ता है और पहले से तैयार टॉपिक्स भी कमजोर पड़ सकते हैं. इस समय पूरा फोकस NCERT, अपने शॉर्ट नोट्स (JEE Mains Short Notice) और फॉर्मूला शीट पर रखें.
JEE Main Last Minute Tips: हर दिन एक फुल मॉक टेस्ट जरूरी
जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा के लिए सिर्फ मॉक देना ही नहीं, बल्कि उसका एनालिसिस करना और भी ज्यादा जरूरी है. यह समझें कि आपने कहां गलती की है, फॉर्मूला भूल गए है कि नहीं, कैलकुलेशन में चूक हुई या टाइम मैनेजमेंट कमजोर रहा, ये सब मॉक टेस्ट देने से पता चलता है. साथ ही मॉक टेस्ट देने से स्पीड बढ़ती है.
JEE Main Last Minute Tips: हाई वेटेज टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान दें
हर साल कुछ टॉपिक्स ऐसे होते हैं जो बार-बार पूछे जाते हैं. इन्हें जरूर से पढ़ें. यहां देखें कुछ हाई वेटेज टॉपिक्स-
- Physics – Modern Physics, Current Electricity, Semiconductor
- Chemistry -GOC, Organic Reactions, NCERT Inorganic
- Mathematics – Quadratic Equations, Probability, Determinants, Definite Integration
JEE Main Last Minute Tips: टाइम मैनेजमेंट है जरूरी
परीक्षा के दौरान पहले आसान सवाल करें, फिर मीडियम और आखिर में टफ. इससे कॉन्फिडेंस बना रहता है और नेगेटिव मार्किंग से भी बचाव होता है. सही टाइम मैनेजमेंट का मतलब है, ज्यादा सवाल सही तरीके से अटेम्प्ट करना.
JEE Main Last Minute Tips: 6-7 घंटे की नींद है जरूरी
लास्ट दिनों में नींद से समझौता न करें. रोज 6 से 7 घंटे की नींद जरूरी है. परीक्षा से एक दिन पहले हल्का रिविजन करें और खुद को रिलैक्स रखें. याद रखें, शांत दिमाग ही सबसे तेज दिमाग होता है.
यह भी पढ़ें- JEE Main Exam Tips and Tricks: एग्जाम से पहले ये Topics नहीं पढ़े तो पछताएंगे! PCM का परफेक्ट रिवीजन प्लान
