NEET UG Counselling 2025: Round 1 Final Result जारी, 14 अगस्त से रिपोर्टिंग शुरू, ऐसे मिलेगा Admission

NEET UG Counselling 2025 के Round 1 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. अलॉट हुए उम्मीदवारों को 14 अगस्त से तय कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. रिपोर्टिंग से पहले MCC वेबसाइट से अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें और सभी जरूरी दस्तावेज़ लेकर समय सीमा के भीतर वेरिफिकेशन कराएं.

By Shubham | August 13, 2025 5:54 PM

NEET UG Counselling 2025 Round 1 Final Result: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG 2025 की काउंसलिंग के पहले राउंड का फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने जारी कर दिया है. अब MBBS और BDS कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र अपने अलॉटमेंट रिजल्ट को MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यहां NEET UG Counselling 2025 के बारे में विस्तार से देखें.

Round 1 में सीट मिलने के बाद आगे क्या करें?

जिन उम्मीदवारों को Round 1 में सीट आवंटित हुई है, उन्हें 14 अगस्त 2025 से अपने आवंटित कॉलेज या संस्थान में रिपोर्ट करना होगा. इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार को MCC की वेबसाइट से Allotment Letter डाउनलोड करना होगा और फिर दिए गए समय में रिपोर्टिंग पूरी करनी होगी.

यह भी पढ़ें- UPSC Mains 2025 Admit Card: यूपीएससी मेंस के एडमिट कार्ड यहां मिलेगा, Exam शेड्यूल और पैटर्न देखें

रिपोर्टिंग के लिए जरूरी दस्तावेज (NEET UG Counselling 2025)

कॉलेज में रिपोर्ट करते समय उम्मीदवार को सभी आवश्यक दस्तावेजों के ओरिजिनल और फोटोकॉपी ले जानी होंगी. इनमें शामिल हैं:

  • NEET UG Admit Card
  • NEET UG Scorecard
  • Allotment Letter (MCC से डाउनलोड किया हुआ)
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वैध आईडी प्रूफ

NEET UG Counselling 2025 के प्रकार

MCC की ओर से आयोजित NEET UG Counselling देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS में एडमिशन के लिए की जाती है. इसमें मुख्य रूप से दो तरह की काउंसलिंग होती है:

  • ऑल इंडिया कोटा (AIQ) काउंसलिंग
  • देशभर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 15% सीटों के लिए आयोजित.
  • AMU, BHU, JMI और ESIC की 100% सीटों पर एडमिशन.
  • स्टेट कोटा काउंसलिंग
  • राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 85% सीटों के लिए आयोजित.
  • राज्य के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की 100% सीटों के लिए भी.

उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह (NEET UG Counselling 2025)

अगर आप Round 1 में आवंटित सीट पर रिपोर्टिंग नहीं करते हैं, तो आपकी सीट किसी और उम्मीदवार को दे दी जाएगी और आप अगली राउंड की काउंसलिंग में हिस्सा लेने का मौका गंवा सकते हैं. इसलिए समय पर रिपोर्टिंग और दस्तावेज तैयार रखना बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़ें- HPBOSE Supplementary Result 2025: हिमाचल बोर्ड 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट यहां देखें, ये हैं Steps