27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा में ओवर लोड पत्थर लदा हाईवा का हो रहा है परिचालन, बड़ी दुर्घटना की आशंका

शाम सात बजे नो इंट्री खुलते ही वाहनो का परिचालन शुरू हो जाता हैं, जो रातभर चलता रहता हैं. हंटरगंज के अलावा चतरा सदर प्रखंड समेत अन्य क्षेत्रो में ओवरलोड वाहनो का परिचालन हो रहा हैं.

चतरा: चतरा जिले में इन दिनों यातायात नियमों को ताक पर रखकर वाहनों का परिचालन हो रहा है. ओवरलोड पत्थर लदा हाइवा व ट्रक का परिचालन किया जा रहा है. जिससे हमेशा बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ओवरलोड वाहनों को पास करते समय लोगों में डर बना रहता है. काफ़ी ऊपर तक पत्थर भरा रहता है. तिरपाल से भी नहीं ढंका रहता है. जिससे पत्थर उछलकर गिरने का खतरा बना रहता है.ओवरलोड ट्रक व हाइवा का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है. ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से लोगो का मनोबल बढ़ा हुआ हैं.

सबसे ज्यादा हंटरगंज प्रखंड में ओवरलोड पत्थर लदा हाइवा का परिचालन हो रहा है. शाम सात बजे नो इंट्री खुलते ही वाहनो का परिचालन शुरू हो जाता हैं, जो रातभर चलता रहता हैं. हंटरगंज के अलावा चतरा सदर प्रखंड समेत अन्य क्षेत्रो में ओवरलोड वाहनो का परिचालन हो रहा हैं. परिवहन विभाग जानकर भी अनजान बने हुए हैं. लोगों ने जिला प्रशासन व परिवहन विभाग से ओवरलोड वाहनों का परिचालन पर रोक लगाने की मांग की हैं.

Also Read: चतरा में आधार कार्ड बनाने के की जा रही हैं वसूली, लोग परेशान
चलती हाईवा से कई बार गिर चुके है पत्थर

चलती ओवरलोड पत्थर लदा हाईवा से हमेशा सड़क पर पत्थर गिरता रहता है. कई बार लोग बाल-बाल बचे हैं. सड़क पर अचानक पत्थर गिरने से सड़क खराब हो रही है, वही कई बार सड़क किनारे घर क्षतिग्रस्त हुआ है. ओवरलोड वाहनो के कारण सड़क किनारे रहने वाले लोगो को हमेशा डर बना रहता हैं.

डीटीओ ने कहा

जिला परिवहन पदाधिकरी इंदर कुमार ने कहा कि लगातार यातायात नियमों का अनुपालन कर ही वाहन परिचालन के प्रति जागरूक किया जा रहा है. ओवर लोड पत्थर लदा हाईवा की जांच करायी जाएगी. ऐसा करने वाले हाईवा के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जुर्माना लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें