17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways Recruitment Alert: 5,000 से ज्यादा रिक्त पदों के लिए फर्जी नोटिस से छात्र हो रहे हैं गुमराह, रेलवे ने ट्वीट करके किया सतर्क

Indian Railways, railway me naukri, sarkari naukri, sarkari naukri 2020: रेल मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि भारतीय रेलवे में 5,000 से अधिक रिक्तियों की पेशकश करने का दावा करने वाली एक भर्ती अधिसूचना ऑनलाइन प्रसारित हुई है. रेल मंत्रालय ने जनता से आग्रह किया है कि वह अपने नाम से संचालित इस फर्जी भर्ती सूचना से सावधान रहें, जिसका नाम “एवेरेस्ट्रन टेकटेक” है.

रेल मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि भारतीय रेलवे में 5,000 से अधिक रिक्तियों की पेशकश करने का दावा करने वाली एक भर्ती अधिसूचना ऑनलाइन प्रसारित हुई है. रेल मंत्रालय ने जनता से आग्रह किया है कि वह अपने नाम से संचालित इस फर्जी भर्ती सूचना से सावधान रहें, जिसका नाम “एवेरेस्ट्रन टेकटेक” है.

मंत्रालय ने रविवार को फर्जी भर्ती नोटिस के बारे में एक स्पष्टीकरण जारी किया, जिसमें कहा गया है, “रेलवे ने किसी भी निजी एजेंसी को अधिकृत नहीं किया है, क्योंकि वह अपनी ओर से कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए उपरोक्त एजेंसी द्वारा कथित रूप से भर्ती कर रही है.”

उम्मीदवारों को हमेशा भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए ताकि उनके द्वारा जारी किसी भी अधिसूचना की वास्तविकता को सत्यापित किया जा सके.

भारतीय रेलवे पर ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों की विभिन्न श्रेणियों की भर्ती वर्तमान में 21 रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और 16 रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) द्वारा पूरी की जाती है और किसी अन्य एजेंसी द्वारा नहीं है. भारतीय रेलवे पर रिक्तियां केंद्रीय रोजगार सूचना (CENs) के माध्यम से व्यापक प्रचार देकर भरी जाती हैं.

ऑन लाइन आवेदन पूरे देश में योग्य उम्मीदवारों से लिए जाते है. CEN को रोजगार समाचार / रोजगार समचार के माध्यम से प्रकाशित किया जाता है और राष्ट्रीय दैनिक और स्थानीय समाचार पत्रों में एक संकेत दिया जाता है। आरईबी / आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइटों पर भी CEN को प्रदर्शित किया जाता है। सभी आरआरबी / आरआरसी का वेबसाइट पता CEN में उल्लिखित है.

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, पश्चिम रेलवे के तहत निकली हैं रिक्तियां

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, पश्चिम रेलवे (RRC WR) ने वेस्टर्न रेलवे जेटीए भर्ती 2020 अधिसूचना जारी की है, जिसके अंतर्गत जूनियर तकनीकी सहायक (JTA) के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है. इस पश्चिम रेलवे भर्ती 2020 के तहत 41 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है. इच्छुक और सम्बंधित इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ डिग्री धारक उम्मीदवार इस RRC WR भर्ती 2020 के लिए RRC WR की आधिकारिक वेबसाइट (www.rrc-wr.com) के माध्यम से 24 जुलाई 2020 से 22 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें