32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए 10 लाख कैंडिडेट्स ने किया अप्लाई,जानें परीक्षा की तारीख

CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए 10 लाख से ज्यादा (11,51,319) उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के एकेडमिक सेशन में 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, 12 स्टेट यूनिवर्सिटी, 11 डीम्ड विश्वविद्यालय और 19 निजी विश्वविद्यालय में एडमिशन मिलेगा.

CUET UG 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए 11 लाख (11,51,319) से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, और 9 लाख (9,13,540) उम्मीदवारों ने एप्लीकेशन फीस का भुगतान किया है, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया रविवार 22 मई को बंद कर दी गई थी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष, ममीडाला जगदीश कुमार ने ट्विटर पर कहा, “हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के छात्रों ने आवेदन किया है. उनमें से कई दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों से हैं.”


जल्द जारी होगी परीक्षा की तारीख

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) की तारीख जल्द ही जारी की जाएगी. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा. इसे उमंग और डिजिलॉकर एप्लीकेशंस पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.

कितने यूनिवर्सिटी में मिलेगा एडमिशन

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के एकेडमिक सेशन में 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, 12 स्टेट यूनिवर्सिटी, 11 डीम्ड विश्वविद्यालय और 19 निजी विश्वविद्यालय में एडमिशन मिलेगा. बता दें कि अभी एग्जाम कब होगा इसे लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है.

13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) पेपर में चार सेक्शन होंगे, इसमें एक कंपलसरी लैंग्वेज टेस्ट, दो डोमेन-स्पेसिफिक टेस्ट और एक जेनरल टेस्ट शामिल होंगे. परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.

किस यूनिवर्सिटी के लिए सबसे ज्यादा एप्लीकेशन

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में डीयू में 6 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है. इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के लिए करीब 3.94 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय 2.31 लाख आवेदन. वहीं, लखनऊ स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय 1.49 लाख कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है. जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने शुरू में सीयूईटी को अपनाने पर आपत्ति व्यक्त की थी लेकिन इसके लिए भी 1.21 लाख कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है. इस यूनिवर्सिटी में 10 कोर्स में एडमिशन CUET के माध्यम से किए जाएंगे.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय पीजी कोर्स और रिसर्च के लिए फेमस है. इसके लिए 57 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. सबसे ज्यादा आवेदन उत्तरप्रदेश के किए गए हैं. इसके बाद दिल्ली से 1.5 लाख, बिहार से 83 हजार 672, हरियाणा से 69 हजार 349, मध्य प्रदेश से 62 हजार 394, राजस्थान से 48 हजार 16 रजिस्ट्रेशन किए गए हैं. दसाउथ स्टेट की बात करें तो केरल में 40,476 और तमिलनाडु में 16,590 आवेदन किए गए हैं.

विवरण के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखें

सीयूईटी 2022 के माध्यम से, 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय और 18 अन्य विश्वविद्यालय अपने यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश की पेशकश करेंगे. CUET 2022 के विवरण के लिए वेबसाइट- nta.ac.in/cuetexam देख सकते हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें