35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 12 शहरों में एटीएम की तरह कॉइन वेंडिंग मशीन से निकलेगा सिक्का, G20 देशों के यात्री UPI को यूज कर सकेंगे

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि यूपीआई देश में रिटेल डिजिटल पेमेंट के लिए काफी लोकप्रिय बन गया है. इसको देखते हुए अब भारत आने वाले सभी यात्रियों को देश में रहने के दौरान कारोबारियों (पी2एम) को भुगतान के लिए इसके उपयोग की अनुमति देने का प्रस्ताव है.

मुंबई : भारत के 12 शहरों में कॉइन वेडिंग मशीन (क्यूसीवीएम) से अब एटीएम की तर्ज पर सिक्के निकलेंगे. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह भी कहा कि रिजर्व बैंक 12 शहरों में क्यूआर कोड आधारित ‘कॉइन वेंडिंग मशीन (क्यूसीवीएम) को लेकर पायलट परियोजना शुरू करेगा. ये वेंडिंग मशीनें यूपीआई का उपयोग करके बैंक ग्राहकों के खाते से पैसे काटकर सिक्के उपलब्ध कराएंगी.

वहीं, भारत में डिजिटल पेमेंट के लिए यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) को सबसे अधिक विश्वसनीय माना जाता है. देश के अधिकतर बैंकों के मोबाइल ऐप में यूपीआई के जरिए ही डिलिटल भुगतान किया जाता है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को कहा कि जी20 देशों से भारत आने वाले यात्री भी अब डिजिटल पेमेंट के लिए यूपीआई का इस्तेमाल कर सकेंगे. आरबीआई ने जी-20 देशों से चुनिंदा हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों को भुगतान के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करने की अनुमति देने का फैसला किया है. इसके साथ ही, देश के 12 शहरों में कॉइन वेडिंग मशीन से जोड़े जाएंगे.

आरबीआई ने कहा कि बाद में यूपीआई के जरिए पेमेंट फैसिलिटी का लाभ यहां आने वाले सभी देशों के यात्रियों को मिलेगा. यूपीआई एक भुगतान मंच है, जिसके जरिए हम मोबाइल ऐप के माध्यम से कहीं से भी कभी भी अपने बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसा भेज और मंगा सकते हैं.

भारत में काफी लोकप्रिय है यूपीआई

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि यूपीआई देश में रिटेल डिजिटल पेमेंट के लिए काफी लोकप्रिय बन गया है. इसको देखते हुए अब भारत आने वाले सभी यात्रियों को देश में रहने के दौरान कारोबारियों (पी2एम) को भुगतान के लिये इसके उपयोग की अनुमति देने का प्रस्ताव है. उन्होंने कहा कि इस सुविधा की शुरुआत चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आने वाले जी-20 देशों के यात्रियों से होगी.

जी20 की अध्यक्षता कर रहा है भारत

भारत ने एक दिसंबर, 2022 को जी-20 की अध्यक्षता संभाली है. जी20 दुनिया के विकसित और विकासशील देशों का मंच है. इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं.

Also Read: RBI ने की रेपो रेट में 0.25% की वृद्धि तो 1 लाख के Loan पर कितनी बढ़ेगी EMI? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
12 शहरों में शुरू होगा कॉइन वेंडिंग मशीन

यूपीआई के जरिये पेमेंट जनवरी में मासिक आधार 1.3 फीसदी बढ़कर करीब 13 लाख करोड़ रुपये रहा है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह भी कहा कि रिजर्व बैंक 12 शहरों में क्यूआर कोड आधारित ‘कॉइन वेंडिंग मशीन (क्यूसीवीएम) को लेकर पायलट परियोजना शुरू करेगा. ये वेंडिंग मशीनें यूपीआई का उपयोग करके बैंक ग्राहकों के खाते से पैसे काटकर सिक्के उपलब्ध कराएंगी. अभी जो मशीनें हैं, उसमें बैंक नोट डालकर सिक्के निकाले जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें