अब 1 करोड़ 2 दो करोड़ नहीं, सीधे 10 करोड़ की मोटी कमाई! एसआईपी को स्टेप-अप एसआईपी से कड़ी टक्कर
Step-up SIP: स्टेप-अप एसआईपी पारंपरिक एसआईपी को कड़ी टक्कर दे रहा है, क्योंकि बढ़ती आमदनी के साथ निवेश भी हर साल बढ़ता है और कंपाउंडिंग का फायदा कई गुना बढ़ जाता है. 10,000 रुपये से शुरू करके 10% सालाना वृद्धि के साथ 30 साल में 11 करोड़ रुपये तक का बड़ा कॉर्पस तैयार किया जा सकता है. यह युवा प्रोफेशनल्स, सैलरीड लोगों और लंबे फाइनेंशियल गोल्स वाले निवेशकों के लिए बेहद उपयोगी है. स्टेप-अप एसआईपी महंगाई को मात देकर तेजी से वेल्थ क्रिएट करता है.
Step-up SIP: एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ने निवेश अनुशासन और कंपाउंडिंग का फायदा उठाकर म्यूचुअल फंड ने इन्वेस्टमेंट की दुनिया में क्रांति ला दिया है. इस एसआईपी के जरिए लोगों ने लाख-दो लाख नहीं, बल्कि 1 करोड़ रुपये तक की मोटी कमाई की है. लेकिन, अब इस एसआईपी को स्टेप-अप एसआईपी से सीधी टक्कर मिल रही है. स्टेट-अप एसआईपी ने लोगों को पारंपरिक एसआईपी से कई गुणा अधिक करीब 10 गुना अधिक 10 करोड़ तक की कमाई कराई है.
बहुत बड़ा कॉर्पस बनाता है स्टेप-अप एसआईपी
स्टेप-अप एसआईपी ने पारंपरिक एसआईपी के मॉडल को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है. आज जब इनकम बढ़ रही है, तो लाइफस्टाइल बदल रही है और फाइनेंशियल गोल्स कई गुना बड़े हो चुके हैं. ऐसे में हर महीने एक फिक्स्ड रकम लगाने वाला पारंपरिक एसआईपी अब उतना दमदार नहीं माना जा रहा. यही वजह है कि स्टेप-अप एसआईपी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, क्योंकि यह इन्वेस्टमेंट को आपकी बढ़ती आमदनी के साथ बढ़ाता है और लंबे समय में बहुत बड़ा कॉर्पस बनाता है.
एसआईपी बनाम स्टेप-अप एसआईपी
पारंपरिक एसआईपी में हर महीने एक तय रकम निवेश की जाती है. यह आसान है, बजट में फिट होता है और कंपाउंडिंग का लाभ देता है. उदाहरण के तौर पर, 5,000 रुपये की मासिक एसआईपी अगर 15 साल तक 12% की दर से चले, तो कुल 9 लाख का निवेश लगभग 24 लाख तक बढ़ सकता है. वहीं, स्टेप-अप एसआईपी में आप हर साल अपनी निवेश राशि एक निश्चित प्रतिशत से बढ़ाते जाते हैं. मान लीजिए, आप 5,000 रुपये से शुरुआत करते हैं और यह राशि हर साल 10% बढ़ती है, तो 15 साल बाद कुल निवेश लगभग 15.3 लाख होगा. लेकिन, कॉर्पस बढ़कर करीब 36 लाख रुपये तक पहुंच जाएगा. यानी थोड़ा-थोड़ा निवेश बढ़ाकर आप पारंपरिक एसआईपी से दोगुना तक रिटर्न पा सकते हैं.
स्टेप-अप एसआईपी के जादू से बन सकते हैं 11 करोड़
स्टेप-अप SIP की सबसे बड़ी ताकत इसका कंपाउंडिंग पर प्रभाव है. बाजार विशेषज्ञ बताते हैं कि हर साल थोड़ा-सा बढ़ाया गया एसआईपी भविष्य में बहुत बड़ा परिणाम देता है. मान लीजिए कि आप 10,000 रुपये से एसआईपी की शुरुआत करते हैं और हर साल अपनी आमदनी के हिसा 10% स्टेप-अप करते हैं और आपको अपनी जमा राशि पर 15% अनुमानित रिटर्न मिलता है, 15 साल में आप 1 करोड़ रुपये, 21 साल में 3 करोड़ रुपये, 29 साल में 10 करोड़ रुपये और 30वें साल में आप 11.12 करोड़ रुपये के मालिक बन जाएंगे. खास बात यह कि इसमें से करीब 90% पैसा कंपाउंडिंग से बनता है, यानी आपके निवेश बढ़ाने की छोटी आदत लाखों नहीं, करोड़ों का फायदा देती है.
कौन लोग स्टेप-अप एसआईपी चुनें?
स्टेप-अप एसआईपी उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जिनकी आय समय के साथ बढ़ती है. जैसे युवा प्रोफेशनल्स, शुरुआती करियर वाले कर्मचारी, सैलरीड लोग और रिटायरमेंट या बच्चों की शिक्षा जैसे लंबे लक्ष्यों को पूरा करने वाले इन्वेस्टर्स इसमें निवेश कर सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति 45 साल की उम्र में भी शुरुआत करता है और हर साल एसआईपी बढ़ाता है, तो वह तेजी से वेल्थ बना सकता है. उदाहरण के तौर पर, 45 साल का व्यक्ति जो 10,000 रुपये महीने से शुरुआत करता है और 15% सालाना स्टेप-अप रखता है, वह 15 साल में करीब 90 लाख रुपये का कॉर्पस बना सकता है, जो स्थिर एसआईपी से कहीं अधिक है. उधर, 25 साल की उम्र में 5,000 रुपये मासिक निवेश करने वाला व्यक्ति अगर हर साल 10% बढ़ोतरी करे, तो रिटायरमेंट तक 9.37 करोड़ रुपये का बड़ा फंड तैयार कर सकता है.
इसे भी पढ़ें: यूपीआई पेमेंट नहीं रोक सकता कोई एक बैंक, डिजिटल फ्रॉड पर एसबीआई एमडी का बड़ा बयान
स्टेप-अप एसआईपी के फायदे
स्टेप-अप एसआईपी ढेर सारे लाभ देता है, जिनकी वजह से यह पारंपरिक एसआईपी की तुलना में बहुत शक्तिशाली हो जाता है. इससे इनकम के साथ निवेश बढ़ता है. सैलरी बढ़े तो एसआईपी बढ़ाएं वाला सीधा सा नियम आपकी बचत को लगातार बढ़ाता रहता है. महंगाई से सुरक्षा मिलती है. भविष्य के बड़े खर्चों, जैसे रिटायरमेंट, बच्चों की पढ़ाई या घर खरीदने के लिए यह फायदेमंद है.
इसे भी पढ़ें: Meesho IPO Listing: शेयर बाजारों में मीशो की धमाकेदार शुरुआत, 53% प्रीमियम के साथ मजबूत लिस्टिंग
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
