छठ और दिवाली के मौके पर ज्यादातर लोग अपने गांव अपने घर लौटना चाहते हैं. सरकार भी इन त्योहारी मौसम में लोगों की घर वापसी और ट्रेन के माध्यम से घर लौटने वाले लोगों को आराम हो इसका पूरा ध्यान रखती है.
लोगों को परेशानी ना हो इसका ध्यान रखते हुए सरकार ऐसे समय में स्पेशल ट्रेन चलाती है. इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन खासकर उन रास्तों पर किया जाता है जहां यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. त्योहारी मौसम में बिहार, उत्तर प्रदेश लौटने वाले लोगों की संख्या अधिक होती है. इन राज्यों से ही ज्यादातर लोग दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में काम करते हैं.
Also Read: त्योहारी सीजन में बढ़ जाता है साइबर फ्रॉड, इन उपायों से रखें खुद को सुरक्षित
सरकार कोरोना संक्रमण के दौरान बंद हुई ज्यादातर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर चुकी है लेकिन छह और ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया गया है. यह ट्रेन एक नंबर से बिहार के दरभंगा, सोनपुर और सहरसा से चलेंगी. इन जगहों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को इस फैसले से बड़ी राहत मिली है.
Also Read: Gold And silver Rate : त्योहारी सीजन में सोना – चांदी खरीदने का शानदार मौका, जानें क्या है भाव
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से बिहार की राजधानी पटना के बीच गतिशक्ति एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का अहम फैसला लिया गया है. इसमें हर 83 यात्री यात्रा कर सकेंगे. कुल मिलाकर 1660 यात्रियों के यात्रा का इंतजाम हैं . उत्तर रेलवे ने भी कई त्योहारी ट्रेनों का ऐलान किया है जिससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी.