कितनी संपत्ति की मालकिन हैं शेख हसीना, जिन्हें ट्रिब्यूनल ने सुनाई है फांसी की सजा

Sheikh Hasina Net Worth: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सोमवार को एक ट्रिब्यूनल ने फांसी की सजा सुनाई है. अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि और अपार संपत्ति को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की बेटी शेख हसीना की घोषित कुल संपत्ति 4.36 करोड़ रुपये है, जिसमें जमीन, निवेश, बचत बांड और कृषि तथा मछली पालन से होने वाली आय शामिल है. उनके पास 6 एकड़ कृषि भूमि और कई वित्तीय निवेश भी हैं, जो उनकी मजबूत आर्थिक स्थिति बताने के लिए काफी हैं.

Sheikh Hasina Net Worth: बांग्लादेश के एक ट्रिब्यूनलर ने सोमवार 17 नवंबर 2025 को पूर्व प्रधानमंत्री शेख को फांसी की सजा सुनाई है. इससे पहले, अगस्त 2024 में आंतरिक हिंसा की वजह से बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार अपदस्थ हो गई थी. इसके बाद वहां की सेना ने सत्ता अपने हाथ में ले ली और शेख हसीना को पद छोड़ने और देश छोड़ने के लिए 45 मिनट का अल्टीमेटम दिया गया था. तब से वह निर्वासित जीवन जी रही हैं. ट्रिब्यूनल का फैसला आने के बाद शेख हसीना की परिवारिक पृष्ठभूमि और उनकी संपत्ति को लेकर चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. आइए, विस्तार से जानते हैं कि शेख हसीना की पारिवारिक पृष्ठभूमि क्या है और उनके पास संपत्ति कितनी है?

शेख हसीना की पारिवारिक पृष्ठभूमि

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना बांग्लादेश के संस्थापक और प्रथम राष्ट्रपति बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की बेटी हैं. 15 अगस्त, 1975 को शेख मुजीबुर्रहमान, उनकी पत्नी शेख फजीलतुन्नेस मुजीब और उनके तीन बेटों की सैन्य अधिकारियों ने हत्या कर दी थी, लेकिन शेख हसीना और उनकी छोटी बहन शेख रेहाना इस हमले में बच गईं थीं. उस समय शेख हसीना विदेश में रहती थीं और 1981 में बांग्लादेश लौटने से पहले छह साल तक निर्वासन में रहीं.

शेख हसीना की शादी

शेख हसीना ने 1968 में बांग्लादेशी भौतिक विज्ञानी और बांग्लादेश परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एमए वाजेद मिया से शादी की. मिया ने 2009 में लंबी बीमारी के बाद 67 वर्ष की आयु में निधन से पहले कई भौतिकी और राजनीतिक इतिहास की पुस्तकें लिखीं. हसीना और मिया के दो बच्चे हैं. इनमें एक बेटा साजीब वाजेद और एक बेटी साइमा वाजेद हैं. साजीब बांग्लादेश में एक व्यवसायी और राजनेता हैं.

शेख हसीना की संपत्ति

बांग्लादेश के इतिहास में सबसे लंबे समय तक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना अपार संपत्ति की मालकिन हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपना चौथा कार्यकाल पूरा किया, जिसमें उनकी पार्टी बांग्लादेश अवामी लीग ने पिछले चुनावों में 300 में से 288 संसदीय सीटें जीती थीं. उन्होंने खुले तौर पर कहा है कि यह कार्यकाल उनका आखिरी कार्यकाल हो सकता है.

शेख हसीना कितनी अमीर हैं?

शेख हसीना की कुल संपत्ति काफी अधिक है, जो उन्हें दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में शामिल करती है. बांग्लादेश के चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार, शेख हसीना की कुल संपत्ति 4.36 करोड़ रुपये बताई गई थी. 2022 में उनकी आमदनपी 1.07 करोड़ रुपये टका थी, जिसमें कृषि क्षेत्र से महत्वपूर्ण आमदनी शामिल थी. यह राशि 2018 में उनकी आमदनी की तुलना में काफी अधिक है. उनके आयकर रिटर्न में कुल आय 1.91 करोड़ रुपये दिखाई गई है. 75 लाख रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट और बचत बांड सहित उनके निवेशों ने उनकी वित्तीय स्थिति में काफी सुधार किया है.

इसे भी पढ़ें: Sheikh Hasina Daughter: मां शेख हसीना को मौत की सजा, बेटी WHO की अधिकारी, सायमा रखती हैं ये डिग्रियां

शेख हसीना के पास कितनी जमीन है?

शेख हसीना के पास 6 एकड़ खेती वाली जमीन है. उन्हें मछली पालन से भी आमदनी होती है. इसके अलावा, उनके पास एक कार भी है, जो उन्हें उपहार में मिली थी. उनकी संपत्ति और निवेश उनकी महत्वपूर्ण वित्तीय संपत्ति को दर्शाते हैं.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने डॉलर पर लगाया प्रतिबंध, अमेरिकी करेंसी से नहीं कर सकते लेनदेन, जानें क्या है कारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By KumarVishwat Sen

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >