डॉलर के सामने दहाड़ रहा रुपया, 6 दिनों में 123 पैसे हुआ मजबूत

Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया लगातार छठे दिन मजबूत हुआ और शुक्रवार को 86.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 6 दिनों में 123 पैसे की बढ़त के साथ शेयर बाजार और विदेशी निवेश ने रुपये को सपोर्ट दिया.

By KumarVishwat Sen | March 21, 2025 8:52 PM

Rupee vs Dollar: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय मुद्रा रुपया अमेरिकी मुद्रा डॉलर के सामने लगातार छह दिनों से दहाड़ता हुआ नजर आ रहा है. घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और विदेशी पूंजी के ताजा प्रवाह के चलते भारतीय रुपया शुक्रवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में मजबूत हुआ. डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे की बढ़त के साथ 86.00 (अस्थायी) पर बंद हुआ. गुरुवार को रुपया 86.36 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. पिछले छह कारोबारी सत्रों में रुपया 123 पैसे मजबूत हुआ है.

रुपये की दैनिक चाल

  • शुरुआती स्तर: 86.26 प्रति डॉलर
  • उच्चतम स्तर: 85.93 प्रति डॉलर
  • न्यूनतम स्तर: 86.30 प्रति डॉलर
  • समाप्ति: 86.00 प्रति डॉलर (पिछले सत्र से 36 पैसे मजबूत)

डॉलर इंडेक्स और कच्चे तेल की स्थिति

  • डॉलर इंडेक्स: 0.19% की बढ़त के साथ 104.04 पर
  • ब्रेंट क्रूड ऑयल: 0.29% की गिरावट के साथ 71.79 डॉलर प्रति बैरल

शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी

  • बीएसई सेंसेक्स: 557.45 अंक की बढ़त के साथ 76,905.51 अंक पर बंद
  • एनएसई निफ्टी: 159.75 अंक ऊपर 23,350.40 अंक पर

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता Zepto और Blinkit डिलीवरी बॉयज को 1 ऑर्डर कितना मिलता है पैसा

विदेशी निवेश और बाजार पर प्रभाव

  • विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 3,239.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
  • शेयर बाजार में तेजी का असर रुपये की मजबूती पर भी दिखा.

इसे भी पढ़ें: छोटी बचत से मोटी कमाई! मात्र 250 रुपये में मालामाल कर देगा ये छोटी एसआईपी

रुपये को मिला इक्विटी बाजार का सपोर्ट

लगातार छठे दिन रुपये में मजबूती, विदेशी निवेशकों की खरीदारी और शेयर बाजार में उछाल भारत की आर्थिक स्थिरता को दर्शाता है. डॉलर इंडेक्स में बढ़त के बावजूद विदेशी पूंजी प्रवाह और घरेलू इक्विटी बाजार के सकारात्मक रुख ने रुपये को सपोर्ट किया है.

इसे भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने समुद्र में रखा कदम, 17 दिन पुरानी कंपनी को खरीदा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.