19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपया को स्थिर रखने के लिए कदम उठा रहा है केंद्रीय बैंक, बोले रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर

RBI Dy Governor On Rupee: रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर ने कहा है कि रुपया कहां तक जायेगा, इसके बारे में कोई नहीं जानता. हां, केंद्रीय बैंक रुपये को स्थिर करने के लिए हर उपाय कर रहा है.

RBI Dy Governor On Rupee: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के डिप्टी गवर्नर माइकल डी पात्रा ने शुक्रवार को कहा कि आरबीआई रुपये को स्थिर रखने के लिए कदम उठा रहा है. इसमें तेज उतार-चढ़ाव नहीं आने देगा. मौद्रिक नीति विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे माइकल डी पात्रा ने यह भी कहा कि हाल के समय में अन्य मुद्राओं की तुलना में रुपये की विनिमय दर में सबसे कम गिरावट आयी है.

हमें नहीं पता कि रुपया कहां तक जायेगा

माइकल डी पात्रा ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि रुपया कहां तक जायेगा. यहां तक ​​कि अमेरिकी फेडरल बैंक को भी नहीं पता कि डॉलर कहां तक जायेगा. लेकिन, एक चीज तय है कि हम रुपये में स्थिरता के लिए कदम उठायेंगे और इस दिशा में निरंतर काम जारी है.’

Also Read: भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बैंक पर लगायी रोक, ग्राहक नहीं निकाल सकेंगे 1,000 रुपये से अधिक

रुपये में अव्यवस्थित उतार-चढ़ाव नहीं होने देंगे

उन्होंने उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) के एक कार्यक्रम में कहा, ‘हम बाजार में हैं और रुपये में अव्यवस्थित उतार-चढ़ाव नहीं होने देंगे. हमारे मन या दिमाग में रुपये का कोई स्तर नहीं है. लेकिन, हम घरेलू मुद्रा में तेज उतार-चढ़ाव नहीं होने देंगे.’

रुपये की अस्थिरता के खिलाफ कदम उठा रहे हैं: माइकल डी पात्रा

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर ने कहा कि हम निश्चित रूप से बाजार में रुपये की अस्थिरता के खिलाफ कदम उठा रहे हैं और उसे बचा रहे हैं. माइकल डी पात्रा ने कहा कि यदि रुपये की विनिमय दर में कमी को देखेंगे, तो पायेंगे कि यह उन मुद्राओं में शामिल है, जिनमें दुनिया में मूल्य ह्रास सबसे कम हुआ है. इसका कारण इसके पीछे 600 अरब डॉलर के विदेशी मुद्रा भंडार की ताकत है.

सरकार के फैसले का पालन करेगा आरबीआई

इस बीच, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को एक पैसे की मामूली गिरावट के साथ रिकॉर्ड निचले स्तर 78.33 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ. इस दौरान उन्होंने रुपया-रूबल भुगतान व्यवस्था को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा कहा कि सरकार जो भी निर्णय करेगी, रिजर्व बैंक उसका पालन करेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें