19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल में कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही मारुति-सुजुकी, जानिए एक्स शोरूम में कितने हैं दाम

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी वाहनों की कीमतें अप्रैल में बढ़ाएगी और विभिन्न मॉडल के लिए दामों में वृद्धि भी अलग-अलग होगी. कीमतें कितनी बढ़ाई जाएंगी इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी.

नई दिल्ली : अगर आप बजट के बाद गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले आप कीमतों के बारे में जानकारी जरूर हासिल कर लें. इसका कारण यह है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने चालू महीने अप्रैल 2022 से गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है. कंपनी की ओर से उठाए जा रहे इस कदम के बाद आपको गाड़ियां खरीदने में पहले के मुकाबले अधिक रकम का भुगतान करना होगा.

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत की कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) निर्माण लागत बढ़ने के कारण इस महीने अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी. मारुति सुजुकी ने शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा कि बीते एक वर्ष से कंपनी के वाहनों की लागत लगातार बढ़ रही है. उसने कहा कि इसलिए कंपनी को कीमत में वृद्धि के जरिए इसका कुछ भार ग्राहकों पर डालना पड़ेगा.

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी वाहनों की कीमतें अप्रैल में बढ़ाएगी और विभिन्न मॉडल के लिए दामों में वृद्धि भी अलग-अलग होगी. कीमतें कितनी बढ़ाई जाएंगी इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी. बता दें कि वाहनों की निर्माण लागत में बढ़ोतरी आने के कारण जनवरी 2021 से मार्च 2022 तक मारुति सुजुकी के वाहनों की कीमत करीब 8.8 फीसदी तक बढ़ाई जा चुकी है.

बता दें कि भारत में इस समय आम उपभोक्ताओं को चौतरफा महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम घट रहे हैं, फिर भी भारत में तेल विपणन कंपनियों ने 16 दिन में 14वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. भारत को मिलने वाले कच्चे तेल में 24 मार्च से एक अप्रैल के बीच ही 14 डॉलर तक की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद से इंडियन क्रूड बास्केट की कीमत 103 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर है.

एक्स शो रूम्स में मारुति सुजुकी की कारों के दाम

  • मारुति सुजुकी अर्टिगा : 8.13 लाख रुपये- 10.86 लाख रुपये

  • मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा : 7.69 लाख रुपये – 11.18 लाख रुपये

  • मारुति सुजुकी अल्टो 800 : 3.25 लाख रुपये – 4.95 लाख रुपये

  • मारुति सुजुकी डिजायर : 6.09 लाख रुपये – 9.13 लाख रुपये

  • मारुति सुजुकी बलेनो : 6.35 लाख रुपये – 9.49 लाख रुपये

स्रोत : कार एंड बाइक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें