Jeff Bezos Net Worth: जेफ बेजोस दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी और अमेजन कंपनी के फाउंडर और पूर्व CEO हैं. अमेजन कंपनी पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा मार्च में छापेमारी की गई थी. उपभोक्ता मंत्रालय ने छापेमारी का कारण उन सामानों पर रोक लगाना बताया जो सरकारी नियमों का पालन किए बिना बिक रहे हैं. इन सब के बीच यह सवाल उठता है कि आखिर अमेजन के मालिक जेफ बेजोस कितने संपत्ति के मालिक हैं.
अमेजन बना बेजोस के दौलत का सबसे बड़ा जरिया
जेफ बेजोस की संपत्ति का सबसे बड़ा स्रोत अमेजन कंपनी है. यह दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स और क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी है. 2024 में जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार अमेजन कंपनी ने 59.2 अरब अमेरिकी डॉलर लाभ कमाया है. इंकडॉक की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 और 2024 में उन्हें कंपनी से हर घंटे 80 लाख डॉलर मिलते थे, जो कि भारतीय रुपयों में 67 करोड़ रुपये है.
किन -किन कंपनियों के मालिक हैं जेफ बेजोस?
जेफ बेजोस ने 2000 में स्पेस कंपनी ‘ब्लू ओरिजिन’ की स्थापना की थी. जिससे वह अभी भारी मुनाफा कमा रहे हैं. इसके अलावा 2013 में अमेरिका के प्रसिद्ध समाचार पत्र “वाशिंगटन पोस्ट” को 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा.
जेफ बेजोस नेट वर्थ
फोर्ब्स की 12 मार्च 2025 की आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 209.5 अरब अमेरिकी डॉलर बताई गई है. भारतीय रुपये में यह आंकड़ा 18 खरब 20 अरब 78 करोड़ रुपये, मतलब 18.20 लाख रुपये से भी अधिक है. इसके साथ ही वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं.
अमेजन से कितनी सैलरी मिलती है जेफ बेजोस को ?
अमेजन के मालिक सालाना जेफ बेजोस सालाना अमेज़न कंपनी से 80 हजार अमेरिकी डॉलर सैलरी के रूप में लेते हैं. भारतीय रुपयों में यह आंकड़ा करीबन 67 लाख रुपये है. उन्होंने बताया है कि 1998 से अभी तक उनकी सैलरी में किसी भी तरह का कोई परिवर्तन नहीं आया है.
कम सैलरी लेने की वजह
उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स से बात करते हुए कम सैलरी लेने की वजह बताई. उन्होंने कहा, “मैंने खुद को फाउंडर की नजरिए से देखते हुए इतनी सैलरी लेने का फैसला लिया है. मेरे पास पहले से कंपनी का एक बड़ा हिस्सा है. इस कारण मुझे ज्यादा हिस्से लेने में कोई रुचि नहीं है.” हालांकि जेफ बेजोस की सैलरी कम है, लेकिन बेजोस कंपनी में अपने शेयरों के जरिए करोड़ों रुपये कमाते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.