Indian Railways|IRCTC News|भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है. भीड़भाड़ से जूझ रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर यह है कि 500 यात्री ट्रेनों को शुरू करने के आदेश दिये गये हैं. इससे अब उन जगहों पर भी लोग जा सकेंगे, जहां की ट्रेनें बंद हो गयीं थीं. रेल मंत्रालय के इस आदेश के बाद रेलवे अपने फुल स्ट्रेंथ के साथ काम करना शुरू कर देगा. यानी सारी ट्रेनें चलने लगेंगी, जिसका लाभ रेल यात्रियों को होगा.
पटरी पर दौड़ने लगेंगी 100 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें
बताया गया है कि कोरोनावायरस के संकट की वजह से दो साल से बंद पड़ी यात्री ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा रहा है. इतना ही नहीं, करीब 100 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को भी अगले सप्ताह से पटरी पर दौड़ाने के आदेश दे दिये गये हैं. वैश्विक महामारी कोरोना के दस्तक देने से पहले देश में करीब 2,800 ट्रेनें चलती थीं. कोरोना के बाद ट्रेनों को शुरू किया गया, लेकिन फुल स्ट्रेंथ पर अब तक रेलों का परिचालन शुरू नहीं किया जा सका था. अब 500 यात्री ट्रेनों के शुरू होने के साथ ही रेलवे अपनी कुल क्षमता के साथ यात्रियों के लिए तैयार है.
500 ट्रेनें शुरू होंगी, 150 शहरों के लोगों को होगा फायदा
बताया जा रहा है कि 500 यात्री ट्रेनों के शुरू हो जाने से 150 से ज्यादा शहरों के लोगों को फायदा होने वाला है. इस वक्त देश में अलग-अलग रूट्स पर 1,770 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें चल रहीं हैं. लेकिन, सभी ट्रेनों के शुरू हो जाने के बाद 1,900 से ज्यादा मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ने लगेंगी.
आधारभूत ढांचों को मजबूत कर रहा रेलवे
अब जबकि कोरोना का खतरा काफी हद तक कम हो चुका है. जनजीवन पटरी पर लौट चुकी है. रेलवे ने भी फुल स्पीड में काम करना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि पूरी क्षमता के साथ ट्रेनों को चलाने का निर्देश जारी किया गया है. इसके साथ ही रेलवे अपने आधारभूत ढांचों को मजबूत करने के काम में भी धीरे-धीरे तेजी ला रही है.