Gold-Silver price todays : ग्लोबल मार्केट में कीमती धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी होने का असर घरेलू सर्राफा बाजारों में भी देखने को मिला है. इसकी वजह से मंगलवार को घरेलू के सर्राफा बाजार में सोना-चांदी महंगे हो गए हैं. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 90 रुपये की तेजी के साथ 46,856 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. हालांकि, सोमवार को यह 46,766 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
इसी के साथ मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी भी करीब चांदी भी 490 रुपये की तेजी के साथ 67,988 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है. हालांकि, सोमवार को यह 67,498 रुपये प्रति किलो की दर पर बंद हुई थी. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,809 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था, जबकि चांदी 26.21 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों में तेजी रही. बाजार विश्लेषकों का कहना है कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में जाभ दर्ज हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यू यॉर्क में सोने की कीमत 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 1,807.10 डॉलर प्रति औंस हो गई. वहीं, न्यू यॉर्क में चांदी 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 26.27 डॉलर प्रति औंस हो गया.
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 41 रुपये की तेजी के साथ 47,815 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 41 रुपये यानी 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 47,815 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 8,610 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
वहीं, वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत भी 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 69,390 रुपये प्रति किलो हो गई. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 15 रुपये यानी 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 69,390 रुपये प्रति किलो हो गया. इस वायदा अनुबंध में 10,402 लॉट के लिए सौदे किए गए.