28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Covid-19 ने फीका कर दिया सोने की चमक, तीन महीने में डिमांड में आयी भारी गिरावट

डब्ल्यूजीसी की ‘दूसरी तिमाही में सोने की मांग के रुख पर रिपोर्ट' में कहा गया है कि मूल्य के हिसाब से दूसरी तिमाही में भारत में सोने की मांग 57 फीसदी घटकर 26,600 करोड़ रुपये रह गयी, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 62,420 करोड़ रुपये थी. दूसरी तिमाही में आभूषणों की मांग 74 फीसदी घटकर 168.6 टन से 44 टन पर आ गयी. मूल्य के हिसाब से आभूषणों की मांग 63 फीसदी घटकर 18,350 करोड़ रुपये रह गयी, जो 2019 की समान अवधि में 49,380 करोड़ रुपये थी.

मुंबई : भारत में अप्रैल-जून की तिमाही में सोने की मांग 70 फीसदी घटकर 63.7 टन रह गयी. विश्व स्वर्ण परिषद (WGC) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 की वजह से देश में लागू लॉकडाउन के चलते सोने की मांग में गिरावट आयी है. इससे पिछले साल यानी 2019 की दूसरी तिमाही में भारत में सोने की मांग 213.2 टन रही थी.

डब्ल्यूजीसी की ‘दूसरी तिमाही में सोने की मांग के रुख पर रिपोर्ट’ में कहा गया है कि मूल्य के हिसाब से दूसरी तिमाही में भारत में सोने की मांग 57 फीसदी घटकर 26,600 करोड़ रुपये रह गयी, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 62,420 करोड़ रुपये थी. दूसरी तिमाही में आभूषणों की मांग 74 फीसदी घटकर 168.6 टन से 44 टन पर आ गयी. मूल्य के हिसाब से आभूषणों की मांग 63 फीसदी घटकर 18,350 करोड़ रुपये रह गयी, जो 2019 की समान अवधि में 49,380 करोड़ रुपये थी.

इसी तरह, निवेश के लिए सोने की मांग 56 फीसदी घटकर 19.8 टन रह गयी, जो एक साल पहले समान अवधि में 44.5 टन थी. मूल्य के हिसाब से सोने की निवेश मांग 37 फीसदी घटकर 8,250 करोड़ रुपये रह गयी, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 13,040 करोड़ रुपये थी. इस अवधि में देश में सोने की रीसाइक्लिंग (पुनर्चक्रीकरण) भी 64 फीसदी घटकर 13.8 टन रह गयी, जो एक साल पहले समान अवधि में 37.9 टन थी.

इसी तरह, दूसरी तिमाही में देश में सोने का आयात 95 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 11.6 टन रह गया, जो 2019 की समान अवधि में 247.4 टन रहा था. डब्ल्यूजीसी के प्रबंध निदेशक, भारत सोमसुंदरम पीआर ने कहा कि दूसरी तिमाही में जहां सोने के दाम ऊंचाई पर थे. वहीं, इस दौरान देश में महामारी की वजह से लॉकडाउन भी था. इन कारणों से देश में सोने की मांग 70 फीसदी घटकर 63.7 टन रह गयी.

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर पहली छमाही में देश में सोने की मांग 56 फीसदी घटकर 165.6 टन रही है. यह वैश्विक रुख के अनुरूप है. हालांकि, इस दौरान गोल्ड ईटीएफ की खरीदारी में मामूली इजाफा हुआ.

Also Read: Gold Rate : सर्राफा बाजार में एक दिन की सुस्ती के बाद सोना हुआ फिर महंगा, जानिए आज क्या रहा भाव…?

Posted By : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें