24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी के खरीदारों की बल्ले-बल्ले, औंधे मुंह गिरा दाम, जानें अपने शहर का भाव

Gold-Silver Price Today: अमेरिकी सोने की कीमतें बुधवार को पिछले सत्र में सात महीने के निचले स्तर के करीब स्थिर थीं, क्योंकि मजबूत नौकरियों के आंकड़ों से डॉलर और बांड पैदावार में उछाल का मतलब था कि मौद्रिक नीति को और सख्त करने की गुंजाइश थी.

Gold-Silver Price Today: अगर आप सोने-चांदी के गहने खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए आज एक बड़ा मौका है. सोने और चांदी की कीमतों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है. गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, बुधवार के शुरुआती कारोबार के दौरान 24 कैरेट सोने की कीमत में 660 रुपये की गिरावट आई, जबकि दस ग्राम सोना 57,380 रुपये पर बिका. चांदी की कीमत 2,000 रुपये की भारी गिरावट के साथ 71,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. 22 कैरेट सोने की कीमत 600 रुपये गिरकर 52,600 रुपये पर आ गई. मुंबई में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद की कीमतों के बराबर 57,380 रुपये है. 24 कैरेट सोने की कीमत दिल्ली में 57,530 रुपये, बेंगलुरू में 57,380 रुपये और चेन्नई में 57,710 रुपये है. वहीं, मुंबई में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद में सोने के बराबर 52,600 रुपये है. जबकि, 22 कैरेट सोने की कीमत दिल्ली में 52,750 रुपये, बेंगलुरु में 52,600 रुपये और चेन्नई में 52,900 रुपये प्रति दस ग्राम है. अमेरिकी सोने की कीमतें बुधवार को पिछले सत्र में सात महीने के निचले स्तर के करीब स्थिर थीं, क्योंकि मजबूत नौकरियों के आंकड़ों से डॉलर और बांड पैदावार में उछाल का मतलब था कि मौद्रिक नीति को और सख्त करने की गुंजाइश थी. हाजिर सोना 0117 GMT तक 1,823.59 डॉलर प्रति औंस पर सपाट था, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.1 प्रतिशत कम होकर 1,839.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

मंगलवार को भी आयी थी गिरावट

सोने की कीमत मंगलवार को लगातार सातवें सत्र में गिरकर मार्च के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गईं, क्योंकि अगस्त में अमेरिकी नौकरी के अवसरों में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि के आंकड़ों से अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ. दुनिया के सबसे बड़े सोना-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट ने कहा कि मंगलवार को उसकी होल्डिंग्स 0.2 फीसदी गिरकर 873.35 टन हो गई. हाजिर चांदी 0.1 प्रतिशत गिरकर 21.14 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, जो पिछले सत्र में मार्च के मध्य के बाद सबसे निचले स्तर पर आ गई थी. प्लैटिनम 0.8 प्रतिशत गिरकर 864.93 डॉलर पर आ गया और एक साल में सबसे निचला स्तर छू गया. पैलेडियम 1.2 प्रतिशत गिरकर 1,174.70 डॉलर पर आ गया और मंगलवार को 5 साल के निचले स्तर के करीब पहुंच गया. दिल्ली और मुंबई में एक किलो चांदी फिलहाल 71,000 पर कारोबार कर रही है. चेन्नई में एक किलो चांदी फिलहाल 73,500 रुपये पर कारोबार कर रही है.

Also Read: Business Ideas: नवरात्र से दिवाली तक जबरदस्त चलेंगे ये बिजनेस, कम पूंजी में भी जमकर होगी कमाई

कमजोर हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 2,733 रुपये की गिरावट के साथ 67,124 रुपये प्रति किग्रा रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2,733 रुपये यानी 3.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,124 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 27,818 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.89 प्रतिशत की हानि के साथ 21.23 डॉलर प्रति औंस रह गयी.

Also Read: India GDP Data: विश्व बैंक का अनुमान-और रुलाएगी महंगाई, 6.3% रह सकती है भारत की जीडीपी

कमजोर हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 683 रुपये की गिरावट के साथ 56,917 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 683 रुपये यानी 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,917 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 15,616 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,840.50 डॉलर प्रति औंस रह गया.

कैसे पहचानें सोने की शुद्धता

सोने की शुद्धता का पता कैरेट के आधार पर लगाया जा सकता है. सरकार के द्वारा सोने की शुद्धता नापने के लिए BIS हॉलमार्क शुरू किया गया है. इसमें ज्यादा कैरेट का अर्थ है, ज्यादा शुद्ध सोना. सोने को 24K, 22K और 18K कैरेट में बांटा गया है. सबसे शुद्ध 24K सोना माना जाता है. इसमें किसी तरह की कोई मिलावट नहीं होती है. 22K सोने में दो भाग चांदी, जस्ता, निकल जैसी धातुएं होती हैं, बाकी भाग सोना होता है. ज्यादातर गहनों का निर्माण 22k गोल्ड में ही किया जाता है. वहीं, 18K सोने में 75 फीसदी हिस्सा सोना होता है. बाकी का 25 प्रतिशत हिस्सा दूसरी धातुओं का होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें